India news (इंडिया न्यूज़), Bilaspur news, बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। वहीं प्रदेश के बिलासपुर जिले के राजकीय जिला पुस्तकालय में रोजाना जिला भर से पाठक पढ़ाई के लिए आते हैं मगर डिजिटल प्लेटफार्म पर सुविधा ना होने के चलते पाठकों को टैब व इंटरनेट जैसी सुविधाओं पर खुद ही खर्चा उठाना पड़ता है। ऐसे में डिजिटल लाइब्रेरी बनने से पाठकों को यह सारी सुविधा निशुल्क प्राप्त होंगी।
इस बात की जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि सीएसआर के जरिए राजकीय जिला पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी का रूप दिया जाएगा जिसमें टच स्क्रीन टैब, इंटरनेट सर्वर सहित सोशल साइट्स पर एनसीआरटी व सीबीएससी से सम्बंधित सारा सिलेबस डिजिटल प्लेटफार्म पर पाठकों को उपलब्ध रहेगा ताकि स्कूली छात्रों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों को सारी सुविधाएं निशुल्क तौर पर एक ही लाइब्रेरी में उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त आबिद हुसैन ने कहा कि उनका प्रयास है कि अगले 06 महीनों के भीतर डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा पाठकों को मिल सके ताकि डिजिटल के इस युग में पाठकों को समय रहते ऑनलाइन व टच स्क्रीन टैब जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल सके और इससे और अच्छे से स्टडी कर प्रतियोगी परीक्षाओं व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सके।
वहीं राजकीय जिला पुस्तकालय को डिजिटल पुस्तकालय के रूप विकसित करने के इस निर्णय से पाठकों में भी खुशी का माहौल है और उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी को धरातल पर उतारने की अपील की है।
इसे भी पढ़े- Himachal lake: हिमाचल के इस झील में साफ दिखता है खजाना,…