India News (इंडिया न्यूज़) Bilaspur News: मुआवजा न मिलने के चलते शिमला-धर्मशाला हाईवे को बाधित करने का मामला सामने आया है। दरअसल शिमला-धर्मशाला हाईवे को मंगरोट के पास एक बार फिर बिस्तर, रेहड़ी और पत्थर लगाकर यहां की आवाजाही पर रोक लगा दी है। हाईवे की भूमि पर दावा करने वाले राजनकांत ने सुबह एक लेन को बंद कर दिया था। उनका कहना है कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। जिसके चलते ही शिमला-धर्मशाला हाईवे को बाधित किया गया है।
दरअसल प्रशासन ने राजनकांत से भूमि वापस करने को कहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस बात को एक साल से ज्यादा हो चुका है। लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकला है। वहीं इस मामले को लेकर र उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी दी है कि, व्यक्ति को 133 का नोटिस जारी हुआ है, जिसके उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोक निर्माण विभाग ने इस मामले को चुनौती दी है। फिलहाल यह मामला एसडीएम न्यायालय में है।