India news (इंडिया न्यूज़), Bilaspur news, बिलासपुर: उप मंडल घुमारवीं के तहत आने बाली मोरसिंघी पंचायत में हर बर्ष चलने बाले नलवाड़ मेले मोरसिंघी का शुभारंभ किया गया। यह मेला कमेटी प्रधान राहुल चौहान की अध्यक्षता में शुरू किया गया। इसे हर वर्ष आठ मई से दस मई तक आयोजित किया जाता है। इसमें पूर्व कांग्रेस के बिधायक एवं कांग्रेस कमेटी के महासचिव बंबर ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की। समस्त कमेटी ने मोरसिंघी मंदिर में पूजा की व कन्या पूजन के बाद मंदिर से मेला स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने बैल पूजन, खूंटी गाड़कर व दीप प्रज्वलन करके मेले की शुरुआत की।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने किया नलवाड़ मेले का शुभारंभ
मेला कमेटी प्रधान राहुल चौहान की अध्यक्षता में शुरू हुआ मेला
बंबर ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
स्थानीय विद्यालयों के बच्चों व महिला मंडलों ने स्वागत गान, पहाड़ी नाटियां, पंजाबी भांगड़ा, कविता, भाषण सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी। मेला कमेटी ने मुख्य अतिथि को शाल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मेला कमेटी प्रधान राहुल चौहान ने अतिथियों व क्षेत्र की जनता का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पूर्व बिधायक बंबर ठाकुर ने इस तीन दिवसीय नलवाड़ मेला मोरसिंघी के शुभारंभ पर मेला कमेटी को तथा समस्त उपस्थित जनता को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने मेला कमेटी को 11 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। मुख्य अतिथि व अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया और अधूरे स्टेडियम को पूरा करने का आस्वासन दिया। इस दौरान मेला कमेटी ने सामाजिक क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने बाली विभूतियों को भी समानित किया।
इसे भी पढ़े- Shimla News: इस वीकेंड शिमला में टूरिस्ट की भारी भीड़, बढ़ा…