India News (इंडिया न्यूज़) बिलासपुर: जिला अस्पताल बिलासपुर में लंबे समय से एमडी मेडिसीन व रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली चल रहे थे, जिसके चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पताल व लैब का रुख करना पड़ रहा था। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा खाली पड़े पदों की जानकारी प्रदेश सरकार को भी दी गयी थी, जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य ने 11 मई को जिला अस्पताल बिलासपुर का दौरा कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला अस्पताल में खाली पड़े एमडी मेडिसीन व रेडियोलॉजिस्ट के पद को लेकर पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य से सवाल पूछा।
जिसके जबाव में प्रदेश के अस्पतालों में खाली पड़े पदों को जल्द ही भरने की स्वास्थ्य मंत्री ने बात कही और इसके एक सप्ताह के भीतर ही एमडी मेडिसीन के रूप में डॉक्टर नरेश चौहान की नियुक्ति जिला अस्पताल में की गई है जो अब अपनी सेवाएं देंगे।
इसके साथ ही रिटायर्ड रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर दिलीप धीमान हर शनिवार को जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण चौधरी ने कहा कि जिला के किसी भी अस्पताल में एमडी मेडिसीन नहीं था जिसके चलते मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था मगर अब डॉक्टर नरेश चौहान जिला अस्पताल में बतौर एमडी मेडिसीन अपनी सेवाएं देंगे जो कि पहले चम्याना अस्पताल में एमडी मेडिसीन अपनी सेवाएँ दे रहे थे।
इसके साथ ही अब हर शनिवार को डॉक्टर दिलीप धीमान रेडियोलॉजिस्ट की सुविधाएं देंगे जिसमें मुख्यरूप से गर्भवती महिलाओं को फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा रहेगी। इससे पहले डॉक्टर दिलीप धीमान मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज सहित कईं अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Reshuffle: किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल बने कानून मंत्री
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…