बिपरजॉय (Biparjoy Cyclone) को मौसम विभाग विभाग की तरफ से कहा गया है कि मंगलवार से तूफान कमजोर हुआ है, हालांकि यह अब भी खतरनाक बना हुआ है। 15 जून को यह तूफान गुजरात के तट से टकराएगा, उस दौरान इसकी रफ्तार 150 किमी/घंटे चलने की संभावना है।
गुजरात में तूफन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, वहीं, मछुवारों को 16 जून तक समुद्र में न जाने की अपील की गई है। गुजरात में 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उधर, मंगलवार को अमित शाह ने दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ तूफान को लेकर बैठक की।
अमित शाह ने बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Cyclone) से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन के लिए 8000 करोड़ रुपए की योनजाओं की घोषणा की है। इसमें फायर ब्रिगेड का आधुनीकरण, बाढ़ नियंत्रण और लैंडस्लाइड की घटनाओं को रोकना शामिल किया गया है। इसके बाद गुजरात सरकार ने लोगों को समुद्र तट से निकालकर शेल्टर होम में शिफ्त कर रही है। इन लोगों में करीब सात जिलों के 21 हजार लोग शामिल हैं।
इसे भी पढ़े- JP Nadda: जेपी नड्डा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- ओबीसी का…