होम / Shimla Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, चुनाव को लिए वार्ड प्रवासी और सह प्रभारी की जारी की सूची

Shimla Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, चुनाव को लिए वार्ड प्रवासी और सह प्रभारी की जारी की सूची

• LAST UPDATED : April 1, 2023

Shimla Municipal Corporation Election: हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने नगर निगम शिमला के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को हिमाचल बीजेपी के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में हुई बैठक में सभी 34 वार्डों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी । इस नियुक्ति पर पूर्व ऊर्जा मंत्री और नगर निगम शिमला चुनाव में बीजेपी के प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि वार्डों में प्रभारियों की नियुक्ति के बाद सभी से वॉर्ड का फीडबैक लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले दो दिनों में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें। इसके साथ ही बीजेपी के पूर्व मंत्री, विधायक और नगर निगम शिमला के चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने शिमला नगर निगम चुनावों की दृष्टि से प्रवासी सह प्रभारियों की नियुक्ति की है।

यह होंगे बीजेपी के वार्ड वाइज प्रवासी सह प्रभारी

भराड़ी संजीव देष्टा किसान मोर्चा, रुल्दूभट्टा अमर ठाकुर आनी, कैथू रविंद्र चौहान कोटखाई, अन्नाडेल शशि भूषण, समरहिल सुनील ठाकुर संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ, टूटू रतन पाल भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, मज्याठ गोविंद शर्मा प्रत्याशी अर्की, बालूगंज अशोक ठाकुर, कच्चीघाटी ईश्वर रोहल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, टूटीकंडी सीमा ठाकुर प्रदेश सचिव, नाभा गगन शर्मा जिला महामंत्री शिमला, फगली कृष्ण वर्मा, कृष्णानगर नंदराम कश्यप सोलन, राम बाजार सुमित शर्मा सह प्रभारी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, लोअर बाजार राकेश चौधरी प्रत्याशी धर्मशाला, जाखू रवि धीमान प्रत्याशी जयसिंहपुर, बेनमोर पायल वैद्या प्रदेश उपाध्यक्ष, इंजनघर अंकुश चौहान जिला महासू, संजौली चौक रजत ठाकुर प्रत्याशी धरमपुर, अप्पर ढली अजय श्याम प्रत्याशी ठियोग, लोअर ढली कौल नेगी प्रत्याशी रामपुर, शांति विहार छविंदर पाल, भट्टाकुफर उमेश शर्मा मंडल अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई, संगटी अमर ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष कसुंपटी, मल्याणा बलदेव तोमर प्रदेश प्रवक्ता, पंथाघाटी राजेश कश्यप प्रत्याशी सोलन, कसुंपटी अरुण फाल्टा जिलाध्यक्ष महासू, छोटा शिमला नरोत्तम ठाकुर प्रत्याशी कुल्लू, विकास नगर तिलक राज प्रदेश सचिव, कंगनाधार महिंदर काल्टा, पत्योग शशि दत्त प्रदेश प्रवक्ता, न्यू शिमला बलदेव रांटा मंडल अध्यक्ष रोहडू, खालिणी सुशांत देष्टा और कंलोग शशि बाला प्रत्याशी रोहडू।

ये भी पढ़ें:-Himachal Covid Update: हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना, प्रदेश में आए 873 नए मामले

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox