India News ( इंडिया न्यूज ) Bottle Side Effects: आज कल हम कही भी जाते हैं वहां हम प्लास्टिक की बॉटल का इस्तेमाल करते हैं। चाहे ट्रेन हो या सफर कहीं घूमने की जगह हो या कहीं काम से जा रहे हों, ऐसे में हमें जब भी प्यास लगती है तो हम प्लास्टिक की बॉटल खरीद कर ही पानी पीते हैं। इसलिए आपको सबसे पहले यह ध्यान रखने की जरूरत है हमेशा प्लास्टिक बॉटल की पानी पीने से आपके सेहत पर बुड़ा असर पड़ता है। साथ ही यह हमारे बॉडी के लिए काफी हार्मफुल माना जाता है। जानकारी के अनुसार प्लास्टिक बॉटल में खतरनाक केमिकल और बैक्टीरिया होते हैं। जब भी हम इन बोतलों का इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारे बॉडी के अंदर प्रवेश कर जाता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्लास्टिक हाइड्रोजन, कार्बन, ऑक्सीजन और क्लोराइड से बना होता है। जब पानी को लंबे वक्त तक काफी हाई टेंपरेचर में रखा जाता है तो इस दौरान इसका लेवल कई गुना बढ़ जाता है। जिससे हमारे हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
एक स्कूल के अध्ययन में पाया गया कि प्लास्टिक की बोटल से पानी पीने वाले के यूरिन में पॉली कार्बोनेट प्लास्टिक बनाने में यूज होने वाले बिस्फेनॉल ए केमिकल पाया गया है। जब इसकी मात्रा अधिक हो जाती है तो डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। जब भी हम इन बोतलों का इस्कतेमाल करते हैं तो इस बॉटल के अंदर का बैक्टीरिया हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाता है।
Also Read: Menstrual Hygiene Policy: पीरियड लीव पर सरकार का बड़ा फैसला!