India News(इंडिया न्यूज़), Hamirpur, Himachal, संवाददाता जीवन कुमार: हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2018 से चर्चा में आए क्रिप्टोकरंसी मामले में अब गठित एसआईटी द्वारा जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी गई है । जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिला हमीरपुर में इस मामले में 25 जगहों पर छापेमारी की गई है ।इस मामले में जिला हमीरपुर के अतिरिक्त सोलन , बिलासपुर कांगड़ा और मंडी जिला में भी छापेमारी को गई है। इंडिया न्यूज को यह जानकारी नॉर्थन रेंज के डीआइजी अभिषेक दुल्लर ने दी।
उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला से संलिप्त लोग इस कारोबार के जंजाल में टॉप लेबल के लोग हैं। बता दें कि जिला में कई अन्य स्थानों पर इस मामले में दबिस की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि गठित एसआईटी में 10 उच्चाधिकारियों की टीम है जो इस मामले को शीघ्र ही अंजाम तक पहुंचाएगी ।
ये भी पढ़े- Israel Hamas War: रूसी रनवे पर फिलिस्तीन समर्थकों का कब्जा, मची…