होम / हिमाचल में पूरी रात हुई बारिश से भरभरा कर ढह गई चार मंजिला इमारत

हिमाचल में पूरी रात हुई बारिश से भरभरा कर ढह गई चार मंजिला इमारत

• LAST UPDATED : July 9, 2022

इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के भीतर मानसूनी बारिश अपना कहर नीजी जनजीवन पर बरपा रही है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जानमाल के नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, जिसके कारण पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पहले कुल्लू और बिलासपुर में बादल फटने की बड़ी आपदाओं के बाद चंबा, मंडी और शिमला जिले में भारी नुकसान हुआ और अब शिमला जिले के चौपाल में चार मंजिला इमारत देखते ही देखते भरभरा कर ढह गई।

हादसे का कारण बहुमंजिला इमारत की नींव कच्ची

बता दें कि, शनिवार की सुबह हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण बहुमंजिला इमारत की नींव कच्ची होना था। प्रदेश में बारिश रात से लगातार हो रही थी जिसके चलते इमारत की जमीन में पानी भर गया और नींव को अपने साथ बहा ले गई और देखते ही देखते यह इमारत ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गई।

गरीमत की बात यह है कि घटना के दौरान इमारत के भीतर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। प्रशासन ने पहले से ही इमारत को असुरक्षित देखते हुए बहुमंजिला भवन को खाली करवा दिया था। इमारत में यूको बैंक की शाखा के साथ रेस्तरां और ढाबे भी चल रहे थे।

ये भी पढ़े : हिमाचल के चंबा में एसयूवी के खाई में गिरने से 1 की मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox