होम / Bulk Drug Park: रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा बल्क ड्रग पार्क

Bulk Drug Park: रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा बल्क ड्रग पार्क

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Bulk Drug Park, ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली में बन रहे बल्क ड्रग पार्क को रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। इस मामले को प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष रखा है। हिमाचल से लगने वाली पंजाब की सीमा जेजो तक रेल लाइन है जिसे तीन किलोमीटर बढ़ाकर पार्क तक लाने की योजना है। इसको लेकर उद्योग मंत्री अगले सप्ताह अधिकारियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं। बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट में हिमाचल प्रदेश के 15 हजार लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा।

  • हिमाचल के ऊना में बन रहा है बल्क ड्रग पार्क
  • पार्क को रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा
  • प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष उठाया मामला

पार्क के लिए स्वीकृत हुआ बजट

बल्क ड्रग पार्क में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 450 करोड़ का बजट खर्च करेगी। पार्क में 12 ट्यूबवेल और आधारभूत ढांचा उपलब्ध करने के लिए उद्योग विभाग ने 31 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दिया है। सरकार पार्क में बिजली उपलब्ध कराने के लिए बिजली बोर्ड और एचपीडीसीएल (ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि.) को योजना तैयार करने को कहा है। बल्क ड्रग पार्क को गैस पाइपलाइन से जोड़ने का मामला पेट्रोलियम मंत्रालय के समक्ष रखा गया है।

पार्क में उपलब्ध होगी ये सुविधाएं

प्रदेश सरकार ने पार्क में बिजली उपलब्ध कराने के लिए 312 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया है। पार्क में सड़क की सुविधा भी उपलब्ध होगी। पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण पर 20 करोड़ खर्च किया जाएगा। बीते सप्ताह बल्क ड्रग पार्क को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने उद्योग विभाग, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। इस बैठक में अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने की बात कही गई।

इसे भी पढ़े- Parkash Singh Badal: आज पंचतत्व में विलीन होंगे प्रकाश सिंह बादल, भारी संख्या में तैनात रहेगी पुलिस

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox