होम / Cabinet Expansion: हिमाचल कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम ने दिया बयान, जानिए किसे मिलेगी जगह?

Cabinet Expansion: हिमाचल कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम ने दिया बयान, जानिए किसे मिलेगी जगह?

• LAST UPDATED : April 13, 2023

Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकले तेज हो गई हैं। ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के दौरे के दूसरे दिन सीएम ने सेरा विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्या को लेकर मौजूद रहे। सीएम सुक्खू ने मीडिया से बात करते हुए नगर निगम चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान सीएम ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा।

  • हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम ने दिया बयान
  • सीएम ने नादौन में सुनी लोगों की समस्या
  • सीएम ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर किया पलटवार
  • मंत्रिमंडल विस्तार में सबको मिलेगा प्रतिनिधित्व

सभी को मिलेगा मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा तो सभी को प्रतिनिधित्व मिलेगा। हमीरपुर जिला को प्रतिनिधित्व देने के सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रतिनिधित्व सभी को दिया जाएगा। नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह चुनावों को लेकर कार्य कर रही है और इसके बारे में सुबह शाम अपडेट लिया जा रहा है।

सीएम ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के प्रदेश सरकार पर फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया था, जिस पर सीएम सुक्खू ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता बजट को देखकर बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि 75 साल के इतिहास में ऐसा ऐसा पहली बार हो रहा है जब योजनाओं को बजट प्रावधान के साथ लागू करने की दिशा में कार्य किया गया। सीएम ने अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश को कर्ज से उभारने का कार्य कर रही है। पूर्व जयराम सरकार ने प्रदेश पर 75000 करोड़ कर्ज छोड़ दिया थी।

इसे भी पढ़े- Indo china border in himachal: चाइना बॉर्डर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत, बोले-दुश्मन हमारी एक इंच जमीन नहीं ले सकता

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox