India news (इंडिया न्यूज़), Cabinet meeting, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet meeting) की बैठक की गई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक में किसानों के साथ ही सूचना के क्षेत्र के कई मुद्दों पर कैबिनेट की मुहर लगी। बैठक की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया ने दी।
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पहले साल में 42 कंपनियों की तरफ से टेलीकॅाम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 900 करोड़ रुपए का निवेश करना था, लेकिन अनुमान से ज्यादा 1600 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष देश में इलेक्ट्रानिक्स निर्माण के क्षेत्र में 100 बिलियन डॅालर का उत्पादन हुआ है। इसके अलावा पिछले साल 11 बिलियन का रिकॅार्ड मोबाइल का निर्यात हुआ। आज कैबिनेट की बैठक में आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई को मंजूरी दी गई।
इस मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र की तरफ से किसानों के हितों को देखते हुए फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से खाद पर सब्सिडी देने का एलान किया गया है। मनसुख मंंडाविया ने बताया कि देश में 325 350 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 100 से 125 लाख मीट्रिक टन डीएपी और एनपीके और 50-60 लाख मीट्रिक टन एमओपी का उपयोग किया जाता है। किसानों को समय से खाद मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने खाद पर सब्सिडी बढ़ाई है लेकिन खाद की एमआरपी को नहीं बढ़ाया गया है।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि भारत सरकार खरीफ की फसल के लिए खाद की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगी। केंद्र सरकार खरीज सीजन की फसलों के लिए सब्सिडी में 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
इसे भी पढ़े- Loksabha: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णाम बोले- विपक्ष की तरफ से पीएम…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…