इंडिया न्यूज, शिमला :
Car Fell into a Ditch : प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के तहत पलजारा के समीप एक कार गहरी खाई में लुढ़कने से 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा बीती रात हुआ है। जानकारी के मुताबिक हादसा रामपुर के पलजारा के समीप डिमड़ू नाले में हुआ। इस हादसे में मारे गए सभी युवक जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के रहने वाले थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कड़ाके की ठंड के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाया।
पुलिस के मुताबिक रामपुर-ब्रांदली संपर्क मार्ग पर कार नं. एचपी-35-6665 करीब 250 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में 3 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में संचित (19), गांव पच्छाल, डाकघर देवरी, तहसील आनी, अमन भारती (20), गांव बिशलाधार, तहसील आनी, राहुल (18), गांव धारली, तहसील आनी की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में लालचंद (20), गांव बख्नाओ, तहसील आनी, सुनील कुमार (21), गांव घई नाला, तहसील आनी और अनिल (20), गांव बिशलाधार, तहसील आनी शामिल हैं।
तीनों घायलों को खनेरी अस्पताल रामपुर पहुंचाया गया। वहां से एक युवक को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उधर, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि गुरुवार रात कार में सवार होकर 6 युवक नरैण से रामपुर की ओर आ रहे थे।
पलजारा के समीप डिमड़ू नाले में जैसे ही कार पहुंची तो चालक के नियंत्रण खोने से कार सड़क से 250 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिए हैं। Car Fell into a Ditch
Read More : Trilok Jamwal Statement हिमाचल में चलेगा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube