होम / Case of Expulsion of 3 Student Leaders राज्यपाल के पास पहुंचा एचपीयू से 3 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला

Case of Expulsion of 3 Student Leaders राज्यपाल के पास पहुंचा एचपीयू से 3 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला

• LAST UPDATED : January 20, 2022

Case of Expulsion of 3 Student Leaders राज्यपाल के पास पहुंचा एचपीयू से 3 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला

  • एनएसयूआई नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

इंडिया न्यूज, शिमला :

Case of Expulsion of 3 Student Leaders : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) प्रशासन द्वारा एनएसयूआई 3 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब यह मामला प्रदेश के राज्यपाल और विवि के कुलाधिपति के पास पहुंच गया है।

एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेशाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई ने राज्यपाल से तीनों छात्र नेताओं के निष्कासन को वापिस लेने व कुलपति के बेटे की पीएचडी में कथित फर्जी एडमिशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई के छात्र साथी विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी मांगों को लेकर मिले कि विश्वविद्यालय की पुस्तकालय तथा हास्टल को खोल दिया जाए ताकि छात्र परीक्षा की तैयारी कर सकें लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति ने एनएसयूआई के 3 छात्रों को विश्वविद्यालय से ही निष्कासित कर दिया जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई गांधीवादी विचारधारा को मानने वाला संगठन है और विश्वविद्यालय परिसर में शांति और शिक्षा युक्त वातावरण चाहता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति ने राजनीतिक विचारधारा की मंशा से छात्रों पर कार्रवाई की है। विश्वविद्यालय में आए दिन 2 छात्र संगठनों में खूनी संघर्ष होता है।

सरेआम दराट, लाठी-डंडे चलाए जाते हैं। इस प्रकरण में कई छात्र घायल भी होते हैं और इससे विश्वविद्यालय में डर का वातावरण बनता है लेकिन कुलपति ने इन हिंसावादी छात्र संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जोकि अति दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की स्वयं जांच करेंगे और जल्द ही तीनों छात्र नेताओं का निष्कासन रद किया जाएगा। Case of Expulsion of 3 Student Leaders

Read More : Sanjay Chauhan Allegation भाजपा सरकार व नगर निगम के कार्यकाल में शिमला शहर पर लगा विकास का ग्रहण

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox