इंडिया न्यूज़, डैहर
सुंदरनगर (Sundernagar) के डैहर बाजार (Dahar Bazar) में बुधवार को सुबह फोरलेन निर्माण की सामग्री ले जा रहे भारी भरकम ट्रेलर की छत बाजार के बीचों बीच जा रही एचटी लाइन से टकरा गयी। इसके बाद बिजली के पोल में चिंगारियां उठने लगी जिसकी वजह से पुरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान ट्रेलर में पूरा करंट दौड़ने लगा, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ से लकड़ी के डंडे से खिड़की खोली और बिना गाड़ी को छुए बहार छलांग लगा दी। ऐसा करके ड्राइवर ने अपनी जान बचाई। जिस समय यह हादसा हुआ उस वख्त बाजार में स्कूल बसें अन्य स्कूल वाहन भी गुजर रहे थे। इस दौरान बाजार के दोनों ओर काफी जाम लग गया था।
मौके पर ही डैहर पुलिस चौकी प्रभारी बृजलाल व उनकी टीम द्वारा स्थिति को संभाला गया और ट्रेलर से तार हटा कर जाम को खुलवाया गया।
ये भी पढ़ें : छोटी बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को 20 वर्ष का कठोर कारावास