होम / हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने शोध पात्रता परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई ।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने शोध पात्रता परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई ।

• LAST UPDATED : September 7, 2022

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने शोध पात्रता परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई ।

  • अब परिक्षा 1 अक्तूबर और परिणाम 14 अक्तूबर को।

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश (Central University, HP) ने शोध पात्रता परीक्षा (Shodh Patrata Pariksh-HPKVSPP-2022) के लिए अंतिम तिथि (last date) बढ़ाकर 12 सितंबर कर दी गई है, वहीं परीक्षा की तिथि में भी बदलाव (change) किया गया है। पहले यह परीक्षा 25 सितंबर को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 1 अक्तूबर को होगी। पात्रता परीक्षा का परिणाम (result)14 अक्तूबर को निकाला जाएगा। सामान्य वर्ग (general category) के लिए पांच सौ, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए चार सौ और अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग वर्ग (Scheduled Castes, Tribes and Persons with Disabilities) के लिए दो सौ रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। ये जानकारी केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा (Dr. Suman Sharma, Controller of Examinations, Central University, Himachal Pradesh) ने दी।

उन्होने कहा कि लगभग 25 विषयों में पीएचडी (Ph.D) को प्रवेश के लिए शोध पात्रता परीक्षा (Shodh Patrata Pariksh-HPKVSPP-2022) ली जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduate) होनी आवश्यक है। आरक्षित वर्ग (reserved category) के लिए पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। जेआरएफ (JRF), नेट (NET) और सेट (SET) पास करने वाले अभ्यर्थियों (applicant) को परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। इस परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक लेने वाले अभ्यर्थी को विवि की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जो दो सालों के लिए वैध (valid) होगा। दिव्यांगों को इसमें 45 प्रतिशत की छूट दी गई है। इस प्रमाण पत्र को नेट और सेट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समकक्ष माना जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए परिक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच सितंबर से 12 सितंबर कर दी गई है। परीक्षा एक अक्तूबर को होगी।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox