इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विभाग के छात्रों ने दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 में रजत पदक जीता। छात्रों ने आईसीसीई द्वारा दी गई प्रॉब्लम स्टेटमेंट का तकनीकी रूप से समाधान दिया। यह एक 36 घंटे की प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता में 15000 छात्रों एवं 2500 मेंटर्स ने भाग लिया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव कॉन्फ्रेंस के द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित किया। भाग लेने वाले छात्रों में एमसीए तृतीय वर्ष के चिराग शर्मा, तरुण शर्मा, अनुज गुप्ता, दीक्षा चैधरी, रंजना कुमारी, अंकुश शांडिल हैं। छात्रों को एआईसीटीई द्वारा नोडल सेंटर एनआईटी सिल्चर (असम) दिया गया था। छात्रों को रजत पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति एवं स्कूल अधिष्ठाता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा भी हैकथॉन फॉर कंप्यूटर साइंस एंथुसिएट्स पर एक प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसमें 8 टीमों (आईआईटी मंडी, एनआईटी हमीरपुर, यूआईआईटी शिमला, एचपीटीयू, एचआईईटी शाहपुर) ने भाग लिया था। यह हैकथॉन फॉर कंप्यूटर साइंस एंथुसिएट्स पर प्रतियोगिता प्रो. दीपक पन्त, अध्यक्ष, संस्थान नवाचार परिषद्, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा की गयी थी और जिसका संचालन प्रो. ओ. एस. के. एस. शास्त्री द्वारा किया गया था।