India News (इंडिया न्यूज़), Chamba Manohar Hatyakand: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। जिसके बाद हर कोई मनोहर को न्याय देने को लेकर गुहार लगा रहा है। वहीं इस मनोहर हत्याकांड मामले को लेकर चंबा के साथ प्रदेश भर में प्रदर्शन भी हो रहे हैं। जिसके बाद अब बीजेपी सरकार ने मृतक मनोहर के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने कि घोषणा की है। इसी बात पर चंबा में प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस राशि से मनोहर के घर-परिवार को गुजर-बसर करने में मदद मिल सकेगी।
दरअसल, उस वक्त लोगों के एक समूह को जयराम ठाकुर संबोधित कर रहे थे, जिस समय उनको मृतक मनोहर के घर पर जाने से रोका गया था। इसलिए फिर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कोई नुमाइंदा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए नहीं पहुंचा। साथ ही में इस हत्याकांड को उन्होंने दिल दहला देने वाली घटना बताया। वहीं आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मृतक मनोहर को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन को इसलिए किया जा रहा हैं, जिसे मनोहर को न्याय मिल सकें और जघन्य अपराध के खिलाफ विरोध दर्ज हो साकें। हालांकि बीजेपी के कार्यकर्ता इसके बाद जिला उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजेंगे।