India News (इंडिया न्यूज़), Chamba Manohar Murder Case: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हुए जघन्य मनोहर हत्याकांड के बाद हर कोई मनोहर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है। इस मामले में सरकार को बैकफुट पर लगातार विपक्ष को धकेलने की कोशिश कर रहें है। तो वहीं, मनोहर को न्याय दिलाने के लिए अलग-अलग संगठन भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर अब चंबा के स्थानीय लोग भी मनोहर को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई को लेकर तैयार है।
वीरवार यानी आज चंबा के पूरे बाजार को मनोहर के परिवार को न्याय दिलवाने की वजह से बंद किया गया है। जिसके चलते पूरे बाजार में बिलकुल सन्नाटा छाया हुआ है। बस इतना हि नही चंबा के तीसा, बैरागढ़, खज्जियार, साहो, बनीखेत, भरमौर, चुवाड़ी और सिहुंता में भी बाजार बंद किए गए हैं। वहीं जिला मुख्यालय में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने इस मामले पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 22 जून को इलाके में जाकर संगठन के सदस्य धारा 144 तोड़ेंगे। वहीं इसी लेकर आगे रूमित सिंह ठाकुर ने ये भी कहा कि स्थानीय प्रशासन आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। क्योंकि पुलिस की ओर से अभी तक तो न यह बताया गया कि आरोपियों को कहां और कौनसी जगह रखा गया, साथ ही में अभी तक इस बात का भी नहीं पता कि उन्हें कोर्ट में कब पेश किया गया? जिसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि, आरोपियों के बारे में स्थानीय प्रशासन लोगों से जानकारी छिपाने की कोशिश कर रहे है, जो बिलकुल गलत है।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि अब संगठन मनोहर को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है, जिसको लेकर अब पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी पर भी मामला दर्ज कर दिया है। जिसके बाद उन्होंने बताया कि अब वो चंबा जाकर धारा- 144 का उल्लंघन करेंगे और अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। बस इतना हि नही उन्होंने बताया कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन मनोहर लाल के परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Himachal: 24 शिक्षकों के दूरदराज के स्कूलों जाने से तौबा करने पर पदोन्नति आदेश रद्द, जारी की लिस्ट