India News (इंडिया न्यूज़), Chamba News, Himachal: फर्जी दस्तावेजों के सहारे जिला चंबा में नौकरी हासिल करने वाले तीन शाखा डाकपालों को बर्खास्त कर दिया गया है। डाक अधीक्षक चंबा ने यह कार्रवाई की है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस में भी डाक विभाग की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आरोपियों की पहचान अर्पित और सोनू निवासी जींद हरियाणा और सुनील निवासी इलाहाबाद (यूपी) के तौर पर हुई है। इससे पहले प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसे मामले आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार जुलाई 2022 में तीन लोगों ने चंबा में बतौर शाखा डाकपालक ज्वाइन किया।
विभाग की ओर से मामले की जांच को लेकर पहुंचे निर्देशों के बाद समस्त डाकपालकों के दस्तावेजों की गहनता से छानबीन की गई। इस दौरान तीन डाक पालकों के मैट्रिक के जाली दस्तावेज प्रयागराज से जारी हुए पाए गए। मामले की जैसे ही भनक विभाग को लगी तो मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया। साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। नौकरी हासिल करने के लिए उन्होंने जाली प्रमाण पत्रों का सहारा लिया। इसका खुलासा बाद में हुआ। बहरहाल, डाक विभाग की ओर से नियुक्त डाकपालकों को अब बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही आगामी जांच करवाई जा रही है। डाक अधीक्षक चंबा संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
ये भी पढ़े- कुल्लू से कटा पराली पंचायत का संपर्क, जान खतरे में डाल जिंदगी का टीका लगा रही नारी शक्ति