होम / Chamba News: हिमाचल में महिलाओं ने रस्सी की मदद से दलदल से बाहर निकाली पिकप गाड़ी, वीडीयो हो रहा वायरल

Chamba News: हिमाचल में महिलाओं ने रस्सी की मदद से दलदल से बाहर निकाली पिकप गाड़ी, वीडीयो हो रहा वायरल

• LAST UPDATED : August 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Chamba News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गैहरा-पियुहरा मरौर संपर्क मार्ग पर दरूमकड़ी नाले में एक पिकअप गाड़ी दलदल में फंस गई। उस गाड़ी को ग्रामीण महिलाओं द्वारा रस्सी के जरिए खींचकर बाहर निकला गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। असल में यह वीडियो 2 दिन पुराना है। कहा जा रहा है कि जहाां पर पिकअप की गाड़ी फंसी थी, उसी जगह से सड़क लगातार धंस रही थी। ग्रामीण महीलाओं ने हिम्मत दिखाई वरना कोई भी अप्रिया घटना घटने के आसार थे।

महिलाओं ने हिम्मत दिखा रोकी दुर्घटना

इसलिए जब इस बारे में बाकि गांव वालो के पता चला तो वो सभी रस्सी लेकर गाड़ी को दलदल से बाहर निकलने के लिए वहां पहुंचे। जिनमें सबसे ज्यादा ग्रामीण महिलाएं थी, जिन्होंने अपनी ताकत और भागीदारी सुनिश्चित करी। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद उस पिकअप गाड़ी को रस्सी की मदद से खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी भी भेजी परंतु, सड़क की हालत सही होने के जगह और खस्ता हो गई। जिस कारण जेसीबी वापसी चली गई। ग्रामीणों द्वारा लोक निर्माण विभाग से मांग की गई है कि मौसम खुलने के बाद दोबारा मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी क्षेत्र में लगाई जाए।

ये भी पढ़े-  शिमला में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक समेत तीन वाहनों को रौंदा, दंपीत की गई जान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox