होम / Chamba: दिनेश अत्री के चित्र बढ़ा रहे हैं विदेशों के संग्रहालयों की शोभा, राष्ट्रपति भवन की निजी कलेक्शन में भी किया गया शामिल

Chamba: दिनेश अत्री के चित्र बढ़ा रहे हैं विदेशों के संग्रहालयों की शोभा, राष्ट्रपति भवन की निजी कलेक्शन में भी किया गया शामिल

• LAST UPDATED : May 30, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Chamba: चंबा के चित्रकार दिनेश अत्री जो आयल पेंट से कैनवास पर सुंदर चित्र बनाते है। वहीं उनकी बनी हुई चित्र अमेरिका, इंग्लैंड, बेल्जियम, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, चीन, इजराइल और तुर्किये के संग्रहालयों में लगी हुई हैं और वहा की शोभा बढ़ा रही हैं। हालांकि, इसके साथ उनसे समय-समय पर विदेशी सरजमीं से चित्रों को बनाने की डिमांड भी करी जाती है। बस इतना ही नही राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली की निजी क्लेक्शन में भी उनका चित्र शामिल किया गया है।

राष्ट्रपति भवन की निजी कलेक्शन में किया गया शामिल

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के दौरान उनके चित्र को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली की निजी कलेक्शन में शामिल किया गया है। जिस कारण उन्हें, उनके परिजनों और पूरे चंबा जिले गैरव महसूस हुआ। बस इता ही नही उनके चित्रों की प्रदर्शनियां देश भर की विभिन्न कलादीर्घाओं में भी लगी रहती हैं। बता दें अत्री चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत आती कूंर गांव के रहने वाले हैं।

यह हैं चित्रकार दिनेश अत्री इतिहास

उन्होंने कैनवास पर आयल पेंट, पेंसिल स्केचिंग, लाइव पोट्रेट बनाने में महारत हासिल की है। बता दें उनके परिवार में उनके माता-पिता और 2 भाई है। वहीं उनके पिता रांझाराम एक किसान हैं और माता कर्मो देवी एक कुशल गृहिणी हैं। इनके अलावा उनके दो भाइयों में बड़े भाई रमेश अत्री वर्तमान में सिप्पी कल्याण सभा के अध्यक्ष हैं। वहीं, उनके छोटे भाई नरेश अत्री हैं। दिनेश अत्री ने अपनी पढ़ाई हाई स्कूल कूंर से करी हैं और जमा एक की पढ़ाई रावमापा छतराड़ी से की। उसके बाद चुवाड़ी में दो वर्षो तक ड्राइंग अध्यापक का डिप्लोमा किया।

 ये भी पढ़ें- CM Sukhu meets RK Singh in Delhi: दिल्ली में CM सुक्खू ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात, उठाई शानन जल विद्युत परियोजना हिमाचल को सौंपने की मांग

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox