India News Himachal ( इंडिया न्यूज): Chamba Thar Accident: चंबा जिला मुख्यालय सरोल में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे गिर गई। सरोल में चंबा मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास शुक्रवार आधी रात को एक महिंद्रा थार कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी के किनारे सड़क से नीचे गिर गई। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। सूचना मिलते ही सदर चंबा की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
Also Read: Farmers protest: लाडोवाल टोल प्लाजा पर बैठे किसानों का अल्टीमेटम, दे…
चंबा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार आधी रात को यह थार गाड़ी सरोल-सिद्धपुरा सड़क से गुजर रही थी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास थार अनियंत्रित होकर सड़क से 200 फीट नीचे रावी नदी में जा गिरी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य कार सवार घायल हो गया। मृतकों की पहचान गाड़ी चालक दिव्यांशु निवासी चंबा और जंदू निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। जबकि सरोल गांव निवासी दिव्यम हादसे में घायल हुआ है।
पुलिस को देर रात हादसे की सूचना मिली। जिस पर पुलिस थाना सदर चंबा की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
Also Read: