इंडिया न्यूज़, पालमपुर:
Chaudhary Saravan Kumar: चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो0 एच0 के0 चैधरी ने बतौर मुख्यअतिथि उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा बगवां में आयोजित समाज, पर्यावरण और सतत विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। प्रतिभागियों, विद्यार्थियों और स्टाफ को संबाधित करते हुए कुलपति ने हिमालय के पौधे और पशु आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिमालय शोधकर्ताओं को इस समृद्ध खजाने का उपयोग करने का अवसर प्रदान करता है। प्रोफेसर चैधरी ने प्रतिभागियों को ऊर्जा, पानी और अन्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और खेती करने की सलाह दी।
उन्होने कहा पर्यावरण को बचाने के लिए बांस और अन्य पेड़ इस तरह से लगाए ताकि हम समाज और अपने परिवेश में सकारात्मक बदलाव ला सकें। उन्होंने उन्हें कृषि, बागवानी और संबद्ध व्यवसायों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया, जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी योग्यता को साबित किया। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से नगरोटा बगवां के वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण के लिए काम करने को कहा। कुलपति ने छात्रों और कर्मचारियों को विष्वविद्यालय का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया और महाविद्यालय को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए सहायता का आश्वासन दिया। कुलपति ने इस दौरान महाविद्यालय प्रकाशनों का भी विमोचन किया।
उन्होंने सम्मेलन आयोजित करने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डा0 अशोक चैधरी की सराहना की। इससे पहले डा0 अशोक चैधरी ने कुलपति का स्वागत व सम्मान किया। (Chaudhary Saravan Kumar)
कुलपति प्रोफेसर एच0 के0 चैधरी, ने इससे पूर्व विश्वविद्यालय के मधुमक्खी अनुसंधान स्टेशन, नगरोटा बगवां और धान एवम गेंहू अनुसंधान केंद्र का भी दौरा किया। कुलपति ने वैज्ञानिकों से चल रही शोध गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और प्रयोग क्षेत्र व प्रयोगशाला को भी देखा।
Read more: Shahrukh Khan Look For Pathan Leaked: 56 साल की उम्र में भी बनाये 8 पैक्स ,फैंस ने जम के की तारीफ
Read More : New Rules For IPL 2022: नए नियमों से साथ खेला जाएगा आइपीएल