इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ (Progressive Himachal: 75 Years of Establishment) समारोहों की कड़ी में मंगलवार को जिला के नगरोटा बगवां (nagrota bagwan) में विशाल जनसभा (huge public meeting) को संबोधित किया। उन्होंने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में लगभग 335 करोड़ रुपये लागत की 55 विकासात्मक योजनाओं (development projects) के उदघाटन और शिलान्यास (Inauguration and Foundation Laying) किए।
प्रदेश में सड़क सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, पर्यटन, कृषि और बागवानी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की-मुख्यमंत्री
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 1948 में गठन के बाद विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। प्रदेश में सड़क सुविधा (roads), शिक्षा (education), स्वास्थ्य (health), ऊर्जा (energy), ग्रामीण विकास (rural development), पर्यटन (tourism), कृषि (agriculture)और बागवानी (horticulture) जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति (remarkable progress) की है। प्रदेश के गठन के समय वर्ष 1948 में केवल 88 स्वास्थ्य संस्थान थे और वर्तमान में प्रदेश मेें 4320 स्वास्थ्य संस्थान हैं। प्रदेश के गांवों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण (electrification) के अलावा राज्य में 39354 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा है जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana-PMGSY) के कारण सम्भव हो पाया है। इसका सारा श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) द्वारा शुरू की गई इस महत्वकांक्षी योजना को जाता है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार नेे चार वर्ष और आठ माह से अधिक के कार्यकाल के दौरान राज्य के गरीब और जरूरतमंद वर्गों का समग्र विकास सुनिश्चित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जरूरतमंद लोगों (needy people) को सामाजिक सुरक्षा पंेशन (social security pension) के रूप में 1300 करोड़ रुपये के वार्षिक वित्तीय लाभ प्रदान किए हैं जबकि पिछली प्रदेश सरकार ने इसके लिए केवल चार सौ करोड़ रुपये व्यय किए थे। यह गरीब वर्गों के कल्याण (welfare) के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रदेश सरकार की हिमकेयर (himcare), सहारा योजना (sahara yojna), मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना (Chief Minister Grihini Suvidha Yojana) और मुख्यमंत्री शगुन (Chief minister shagun scheme) जैसी अनेक योजनाएं गरीब और जरूरतमंदों (poor and needy) को राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं (domestic consumers) को 125 यूनिट मुफ्त बिजली (125 units free electricity) प्रदान की जा रही है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। वर्ष 2018 में शुरू की गई इस योजना के अन्तर्गत अब तक 721 करोड़ रुपये का निवेश और 4377 परियोजनाओं को पूरा किया गया है। योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 200 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है और अब तक 11674 बेरोजगार लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विगत लगभग 50 वर्षों से प्रदेश और देश में सत्तासीन रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल के दौरान प्रदेश सरकार ने देश के विभिन्न भागों में फंसे 2.50 लाख हिमाचलवासियों को सुरक्षित घर वापिस लाया था। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संवेदनशील मुद्दों का भी राजनीतिकरण किया और टीकाकरण के मामले पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला से नारी को नमन कार्यक्रम (Woman salute program) का शुभारंभ किया गया जिसके अन्तर्गत महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम (hrtc buses) की बसों में बस किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बस किराए में छूट देना एक राजनीतिक कदम नहीं बल्कि महिलाओं का कल्याण और सशक्तिकरण (Women’s Welfare and Empowerment) सुनिश्चित करने की दिशा में लिया गया एक सकारात्मक प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र में नया अग्निशमन उपकेंद्र (fire sub station) खोलने की घोषणा भी की। विधायक अरूण कुमार की नगरोटा बगवां में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह (Public Works Department Rest House) की सुविधा की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरोटा बगवां में एक नया विश्राम गृह निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां के उपमंडलाधिकारी (sdm) सप्ताह में दो दिन बड़ोह कार्यालय में उपस्थित रहेंगे ताकि चंगर क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दुर्गम क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग निर्मित करने के लिए एक करोड़ रुपये की घोषणा की। चंगर क्षेत्र के लिए अलग उपमंडल और बड़ोह पुलिस चोकी के स्तरोन्नयन की मांग पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत नगरोटा बगवां, कांगड़ा और बड़ोह विकास खंडों के महिला मंडलों को 48.30 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के पौने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त एवं गतिशील नेतृत्व में राज्य सरकार ने क्षेत्र की प्रगति को प्राथमिकता दी है। उन्होंने क्षेत्र की 55 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास हुए हैं।
लोकार्पण (inauguration)
— 15.32 करोड़ रुपये की नगरोटा बगवां की 6 पंचायतों के क्लस्टर के लिए ग्रामीण जलापूर्ति योजना,
— 5.45 करोड़ रुपये की पठियार पंचायत के लिए प्रवाह सिंचाई योजना, — 6.80 करोड़ रुपये की लागत से राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां में निर्मित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक,
— 3.89 करोड़ के बाथू खड्ड पुल,
— 4.80 करोड़ रुपये लागत के नकेड खड्ड पुल,
— 51 करोड़ रुपये की लागत से बनी बड़ोह-जंदराह-लगडू-खुडियां सड़क,
— 3.69 करोड़ रुपये की सीपनपट-खरात कहास सड़क।
— 27 करोड़ रुपये से डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में निर्मित मानसिक स्वास्थ्य उत्कृटता केंद्र,
— 13.71 करोड़ रुपये से नर्सिंग स्कूल भवन,
— 12.50 करोड़ रुपये से कन्या छात्रावास,
— 7.55 करोड़ रुपये से लड़कों के छात्रावास,
— 7.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्नातकोतर कन्या छात्रावास,
— 24.85 करोड़ रुपये से बनी मस्सल-सरोत्री डबल लेन सड़क,
— 3.50 करोड़ रुपये की लागत से फार्मेसी कालेज में निर्मित लड़कियों के छात्रावास।
आधारशिला (foundation)
— 16.96 करोड़ की लागत से नगरोटा बगवां तहसील के विभिन्न गांवों की जलापूर्ति योजना के सुदृढ़ीकरण कार्य,
— 34.70 करोड़ रुपये लागत की मालनू-नेरा-ठंबा-बड़ोह एवं टोरू की जलापूर्ति योजना के उन्नयन कार्य,
— 3.27 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना लुहुनु-मंगरेला,
— 4.23 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना सुनेहड़-मुंडला-सदरपुर रजिआना थानपुरी,
— 7.80 करोड़ रुपये की लागत से टांडा मेडिकल कालेज की पेयजल योजना के उन्नयन कार्य,
— 5.67 करोड़ रुपये की मलां-गुजरेड़ा सड़क,
— 12.55 करोड़ रुपये की लागत से टांडा मेडिकल कालेज में टाइप-5 आवासों के निर्माण,
— 3.70 करोड़ रुपये से बनने वाले टांडा मेडिकल कालेज में टाइप-4 आवासों की आधारशिला भी रखी।
इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया और विधायक पवन काजल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व विधायक राम चंद भाटिया, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय चैधरी, उपायुक्त डॉ0 निपुण जिंदल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।