Chief Minister Mobile Clinic हिमाचल के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक

Chief Minister Mobile Clinic हिमाचल के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

इंडिया न्यूज, शिमला।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक प्रारम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की गई। दूर-दराज के सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं वाले क्षेत्रों में यह मोबाइल क्लीनिक सामान्य प्रैक्टिशनर/विशेषज्ञ चिकित्सक के माध्यम से जांच, सलाह, औषध विधि एवं दवाइयां प्रदान करने, आधारभूत प्रयोगशाला सेवाएं, टीकाकरण सुविधा सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और दायरे को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।

  • मंत्रिमंडल ने वर्ष 2015-16 में नियुक्त पुलिस कांस्टेबल की श्रेणियों को 1 जनवरी, 2022 से लागू हिमाचल प्रदेश (संशोधित वेतनमान) नियम-2022 जोकि 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी हैं, के अंतर्गत कांस्टेबल को नेशनल आधार पर उच्च प्री-रिवाइजड पे-बैंड और ग्रेड पे प्रदान करने का निर्णय लिया। कांस्टेबल अब संबंधित फैक्टर में वेतन निर्धारण के लिए अपनी आप्शन दे सकेंगे और उसी के अनुसार संशोधित नियमों के अंतर्गत उन्हें एरियर का भुगतान किया जाएगा।
  • मंत्रिमंडल ने आयकर से संबंधित सैलरीज एंड अलाउंसिज आफ मिनिस्टर्ज (हिमाचल प्रदेश) एक्ट, 2000 की धारा 12 और हिमाचल प्रदेश लेजिस्लेटिव असेम्बली (अलाउंसिज एंड पेंशन आफ मेम्बर्ज) एक्ट 1971 की धारा 11-ए को अध्यादेश जारी कर खत्म करने का निर्णय लिया जिसके तहत आयकर का भुगतान वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा किया जाता है और यह अब व्यक्तिगत रूप से देय होगा।
  • मंत्रिमंडल ने अधिक से अधिक पात्र श्रेणियों को योजना के अंतर्गत लाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना-2022 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की। महिला और दिव्यांग पात्र लाभार्थियों का अनुदान बढ़ाकर 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का अनुदान बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया।
  • इसके अतिरिक्त उन्नत डेयरी विकास परियोजना के अंतर्गत जनजातीय क्षेत्रों में भैंस की न्यूनतम इकाई को शामिल करने तथा राज्य के अन्य क्षेत्रों में 5 गाय/5 भैंस की न्यूनतम इकाई शामिल करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस परियोजना के अंतर्गत पशु खरीदने के लिए अनुदान प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में सड़कों के रखरखाव और विभागीय कार्य के लिए 5,000 वर्कर्स की भर्ती के लिए ड्राफ्ट पालिसी को स्वीकृति प्रदान की। इन वर्कर को 4,500 रुपए मानदेय दिया जाएगा।
  • मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिले के उप-विकास खंड उदयपुर को विकास खंड में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुचारू संचालन के दृष्टिगत बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य सचिव, गैर सरकारी और अन्य सदस्यों को नामित/नियुक्त करने एवं अन्य सेवा नियमों के विनियमन से संबंधित दिशा-निर्देशों को स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने लोगों की सुविधा के दृष्टिगत मंडी जिले की उप-तहसील मंडप के अंतर्गत बनेरड़ी में कानूनगो वृत्त के सृजन को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के मोहाल भूठ को पटवार वृत्त भमनोली से निकालकर पटवार वृत्त बछुछ में शामिल करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में कुल्लू जिले के खाराहल पटवार वृत्त के द्विभाजन/पुनर्गठन के उपरांत 2 नए पटवार वृत्त बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। यह नए पटवार वृत्त चिंजा और चन्सारी होंगे।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले की उप-तहसील कोटला के मोहाल कालडू को पटवार वृत्त नधोली से निकालकर तहसील जवाली के पटवार वृत्त हरैंण में शामिल करने का भी निर्णय लिया।

  • बैठक में कांगड़ा जिले की उप-तहसील गंगथ के अंतर्गत पटवार वृत्त सुखड़ को पुनर्गठित कर 2 नए पटवार वृत्त धनेटी, गरलां एवं अनोह के सृजन को भी स्वीकृति दी गई।
  • मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के अंतर्गत हरलोग में नई उप-तहसील खोलने का भी निर्णय लिया ताकि स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के पटवार वृत्त मैंझा को पालमपुर तहसील से निकालकर उप-तहसील सुलह में शामिल करने और पटवार वृत्त बाग वुहला को निकालकर पालमपुर तहसील में शामिल करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में मंडी जिले की उप-तहसील बगस्याड से पटवार वृत्त परलोग, सरत्योला, सवामाहुं और बखरोट को निकालकर इन्हें करसोग तहसील में शामिल करने तथा पटवार वृत्त शोरशन को उप-तहसील पांगणा से निकालकर बगस्याड तहसील में शामिल करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में ऊना जिले की उप-तहसील भिडूकलां के अंतर्गत कानूनगो वृत्त को पुनर्गठित करने और 1 कानूनगो वृत्त तथा प्रोइयां कलां और वल्ह में 2 नए पटवार वृत्त सृजित करने तथा इन नए वृत्तों में विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में आदेशक/जूनियर स्टाफ आफिसर के 3 पद अनुबन्ध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को 200 बसें और 5 टेम्पो ट्रैवलर की खरीद के लिए 6.71 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर 69 करोड़ रुपए का टर्म लोन लेने के लिए नो डिफाल्ट गारंटी प्रदान करने को अपनी स्वीकृति दी।
  • बैठक में सोलन जिले के राजकीय स्नातक महाविद्यालय कंडाघाट में विज्ञान संकाय (मेडिकल और नान-मेडिकल), भूगोल और शारीरिक शिक्षा की कक्षाएं प्रारम्भ करने तथा सहायक प्रोफेसर के 6 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने मंडी जिले की ग्राम पंचायत खोलानाल के सैमपुर तथा ग्राम पंचायत कून के दराहल गांवों में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में मंडी जिले के शिक्षा खंड सुंदरनगर-2 और करसोग-2 को पुनर्गठित करते हुए सुंदरनगर क्षेत्र के निहरी में नया शिक्षा खंड सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में लाहौल-स्पीति जिले के छात्रों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत दारजा सुमदो के रारिक गांव और ग्राम पंचायत किशोरी के शैनुर गांव में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरला के ठंडोली गांव में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में कुल्लू जिले के बंजार शिक्षा खंड को द्विभाजित कर सैंज में नया शिक्षा खंड बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला रैणगलू को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने और राजकीय उच्च पाठशाला लम्बसफड़ को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत कर इन नए स्तरोन्नत संस्थानों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों को सृजित करने एवं भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में कुल्लू जिले की राजकीय उच्च पाठशाला प्रीणी का नाम अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय उच्च पाठशाला प्रीणी करने का भी निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला संगड़ाह, देवरघाट, बवाही ब्लीच, चिया मिनयाणा, हियूं शलामू और कून को विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन सहित राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटैहल में विज्ञान संकाय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंद्रेटा में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू करने और इन पाठशालाओं में प्रवक्ता के 5 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • बैठक में कांगड़ा जिले की सुलह से परौर-झझर सड़क पर सुलह में न्यूगल खड्ड पर बने पुल का नाम रीना सेतु करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम-2012 के नियम-16 के उप-नियम (1) और (2) तथा नियम-26 के उप-नियम (3) में संशोधन को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में नगर नियोजन विभाग में असिस्टेंट टाउन प्लानर के 5 पद अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत सुंगरा के थानंग गांव में पशु औषधालय खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 2 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में मंडी जिले के किंदर और दिदर तथा कुल्लू जिले के सोयल, जबू और मुंड-डल गांवों में नए पशु औषधालय खोलने तथा इनके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में मंडी जिले की धर्मपुर तहसील के बनेरडी गांव में पशु अस्पताल खोलने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 5 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। इससे क्षेत्र के 6 गांवों की लगभग 1,300 की आबादी लाभान्वित होगी।
  • मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला स्थित पशु औषधालय बजौरा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और मंडी जिले में पशु औषधालय पटड़ीघाट को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, मंडी जिले में पशु औषधालय कंडा कल्याण को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, मंडी जिले में पशु औषधालय तलेली को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा मंडी जिले में पशु औषधालय अशला को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इन नए स्तरोन्नत संस्थानों में आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के प्रदानाजोल में नया पशु औषधालय खोलने और इस संस्थान को कार्यशील करने के लिए दो पदों को सृजित करने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने पशु औषधालय चुलहारी को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इस संस्थान में विभिन्न श्रेणियों में 3 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने अवस्थी नर्सिंग इंस्टीट्यूट नालागढ़ जिला सोलन के पक्ष में नर्सिंग पाठ्क्रम में बेसिक बीएससी की 60 सीटों के लिए अनिवार्यता-सह-संभाव्यता/अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के क्षेत्रीय ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग में प्रोफेसर व सह-प्रोफेसर का 1-1 पद और सीनियर रेजिडेंट व ओटीए का 1-1 पद सृजित करने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी को स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इसमें विभिन्न श्रेणियों के 2 पद अनुबंध आधार पर सृजित करने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत शिवपुर के अरात में नया स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने के साथ विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने शिमला जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने और शिमला जिले में ग्राम पंचायत कोठी अनोग के गांव कोठी में नया स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने के साथ-साथ इन स्वास्थ्य संस्थानों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 5 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले में सिविल अस्पताल सराहां को 100 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिले के शोब्रानंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इस संस्थान में विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने ऊना जिला स्थित हरोली विधानसभा क्षेत्र के बालीबाल में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इस संस्थान के लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के गगड़ में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लाना कासर में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 2 पदों को सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला स्थित सिविल अस्पताल देहरा में ओपथेलमिक आफिसर और ओटीए का 1-1 पद अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया।
  • राज्य में बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा विभाग को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के 3 नए जोन कांगड़ा, शिमला तथा मंडी के सृजन का निर्णय लिया। शिमला जोन निदेशक उद्यान के अधीन होगा और शिमला, किन्नौर, सिरमौर, सोलन जिला और लाहौल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी इसमें शामिल होंगे। धर्मशाला जोन अतिरिक्त निदेशक के अधीन होगा और इसमें कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर और ऊना जिला शामिल होंगे, जबकि मंडी जोन संयुक्त निदेशक उद्यान के अधीन होगा और इसमें मंडी, कुल्लू, बिलासपुर जिला और लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी शामिल होंगे।
  • मंत्रिमंडल ने बैठक में स्वर्गीय लता मंगेशकर के सम्मान में ऊना जिले के नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक परिसर समूर कलां का नाम लता मंगेशकर कला केंद्र करने का भी निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 14 पद अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से तथा गैलरी अटैंडेंट के 18 पद और मान्यूमेंट अटैंडेंट के 17 पद आउटसोर्स आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों को निवेश के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास नीति-2019 और हिमाचल प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए इन्सेंटिव एवं छूट सुविधा नियम-2019 में संशोधन करने और हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास नीति-2019 को 31 दिसम्बर, 2025 तक बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने मै. अंसर्ट एंड यंग एलएलपी (ईवाई) का अनुबंध 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने तथा ईज आफ डूइंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन, विनयमन संबंधी कठिनाइयों के न्यूनीकरण, सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप के अंतर्गत 1 अपै्रल, 2022 से सलाहकार संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए नए प्रस्ताव लेने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिले की गलोड़ तहसील में 0-01-42 हेक्टेयर भूमि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सीमित को गरली में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के निर्माण के लिए लीज आधार पर देने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में शिमला जिले की ठियोग तहसील में पटवार वृत्त संतोग सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिला के झालमा में नई उप-तहसील खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिले में उप-तहसील उदयपुर को तहसील में स्तरोन्नत कर विभिन्न श्रेणियों के 4 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में मंडी जिले में पटवार वृत्त रोसो को मौहाल मोरतन से निकालने और इसे मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के पटवार वृत्त सधोट में शामिल करने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत एसएमसी अध्यापकों की सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने राजकीय उच्च विद्यालय सुधरानी और राजकीय उच्च विद्यालय छपलाहन-दिदर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालनी व नारायण बन को राजकीय उच्च विद्यालयों और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांढ़ी कोछड़ा और मझान को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 24 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में मंडी जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झटींगरी में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ-साथ लैक्चरर के 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमलेला में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ-साथ लैक्चरर के 2 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने मंडी जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तनैहड़ में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ-साथ लैक्चरर के 3 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में मंडी जिले की ग्राम पंचायत बढ़ा के गांव गुधार, कुल्लू जिले के गांव बरी, बिलासपुर जिले के गांव मडग्राम, सोलन जिले के गांव शामती, सोलन जिले के गांव कुरगल व कून तथा मंडी जिले के गांव सियोली में नए पशु औषधालय खोलने को मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में मंत्रिमंडल ने मंडी जिले में पशु औषधालय सियोह को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित करने और भरने का निर्णय लिया। इससे क्षेत्र की 11 पंचायतों के 8 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
  • बैठक में मंडी जिले के दुर्गापुर में पशु अस्पताल खोलने और इस संस्थान में विभिन्न श्रेणियों के 5 पद सृजित व भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चमयारी में नया पशु अस्पताल खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 5 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में ग्राम पंचायत घरोट में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 3 पद को सृजित करने तथा भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला स्थित गांव ठंडोल और मुरला में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 9 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने डा. लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नैरचोक मंडी में नए सृजित विभागों में सह-प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के 11 पदों को नियमित आधार पर भरने के अलावा महाविद्यालय के रेडियोथैरेपी विभाग में विभिन्न श्रेणियों में 16 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में अटल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी चम्याणा, शिमला में रेडियोलाजिकल सेफ्टी आफिसर का 1 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के ट्रामा सेंटर में ईएनटी के सहायक प्रोफेसर का 1 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने चम्बा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर अनुबंध आधार पर भरने की अनुमति प्रदान की।
  • बैठक में चम्बा जिले के खड़वाल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 3 पद सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिले में गांव गुमरंग और छालिंग में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने के अलावा स्वास्थ्य उप-केंद्र लोट को स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 5 पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग में वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने पर अनुबंध आधार पर चिकित्सा अधिकारियों के 144 पद सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में बिलासपुर जिले के बरमाणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिले की तहसील निचार के नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में कुल्लू जिले के मलाणा में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने के साथ-साथ आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया गया। Chief Minister Mobile Clinic

Read More : Part Time Multi Task Worker देहरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद

Read More : Divyangjan Integral Part of Society दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग

Read More : Conducive Environment for Education in Himachal हिमाचल में शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण

Read More : Student Parent Forum छात्र अभिभावक मंच का उच्चतर शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन

Read More : BJP Wants to Make Anurag as CM जयराम को हटा अनुराग को सीएम बनाना चाहती है भाजपा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
Amit Gupta

Recent Posts

Himachal Politics: SC ने MCD मेयर और पूर्व मेयर को दी राहत…सरकार को झटका

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…

3 months ago

Himachal Crime: सनकी पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…

3 months ago

Himachal News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! विस्टाडोम ट्रेन का संचालन सफल, जानें डिटेल

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…

3 months ago

Himachal News: स्कूलों के जल की गुणवत्ता में हिमाचल दूसरे स्थान पर, जानें डिटेल में

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…

3 months ago

Health News: बारिश में क्यों होता हैं जोड़ों में दर्द….जानिए इसका कारण

India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…

3 months ago

Himachal Disaster: शिमला में फिर भूस्खलन! सड़क पर आई दरार, बढ़ी मुश्किलें

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…

3 months ago