इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) का जिला कांगड़ा में पहला दौरा ऐतिहासिक होगा। परिधि गृह (circuit house) धर्मशाला में मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक में शाहपुर विधानसभा के क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया (kewal singh pathania) ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले हफते में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (winter session of vidhan sabha) धर्मशाला में होना तय है और इसी दौरान कांगड़ा की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए एक भव्य जनसभा (grand public rally) का भी आयोजन किया जाएगा।
केवल पठानिया ने कहा कि जिला कांगड़ा बड़ी उत्सुकता से मुख्यमंत्री के स्वागत की प्रतीक्षा कर रहा है।
उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम और विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ एक बैठक रखी गई है।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा (sudhir sharma) और वे स्वयं उपस्थित रहेंगे।