होम / हादसे के बाद पांच साल के मासूम की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत

हादसे के बाद पांच साल के मासूम की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत

• LAST UPDATED : April 29, 2022

इंडिया न्यूज़, चंबा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) में गुरुवार को स्कूली बच्चों को ले जा रही जीप के साथ हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे ने दम तोड़ दिया है। पांच साल के मासूम ने कांगड़ा (Kangra) के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में अंतिम साँस ली। इस हादसे में कुल दो बच्चों की मौत्त हुई है। ड्राइवर समेत करीब सात बच्चे घायल हैं।

हादसे में पांच साल के मासूम की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत

टांडा में ड्राइवर समेत चार बच्चों का इलाज जारी

जानकारी के अनुसार पता चला की एक बच्चे को गुरुवार को आधी रात में चंबा मेडिकल कॉलेज से टांडा भेजा गया। आपको बता दे की टांडा में ड्राइवर समेत चार बच्चों का इलाज जारी है। टांडा में घायलों में से 5 साल के उमंग की मौत हो गयी है।

हादसे में पांच साल के मासूम की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत

डीएसपी अभिमन्यु ने बच्चे की हुई मौत की पुष्टि की

इसके साथ ही अन्य बच्चों में आठ साल का अथर्व, नौ साल के सात्विक और छह साल की आराध्या व् ड्राइवर

हादसे में पांच साल के मासूम की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत

अस्पताल में भर्ती हैं। यहां उपचाराधीन सभी बच्चों की हालत गंभीर है। चंबा के डीएसपी अभिमन्यु ने बच्चे की हुई मौत की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें: भरमौर हेलीपैड़ में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox