India News(इंडिया न्यूज़), Children Science Congress: इस अनोखे जूते में 1200 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। जूते में लगे पीजोइलेक्टि्रक डिस्क चलने पर पड़ने वाले जुते पर दबाव से बैटरी को खुद ही चार्ज करने लगेगा।
काफी देर पैदल चलने के बाद रुकने पर अब आपका जूता पैरों की मसाज भी करेगा। जूते में लगी बैटरी तक चार्ज करने की जरूरत ही नहीं पड़ने वाली क्योंकि ये जूता पैदल चलने से और जूते पर दबाव पड़ने से यह जूता खुद ही चार्ज होने लग जाएगी। पोर्टमोर स्कूल में शुरू हुई तीन दिवसीय 31वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रदर्शनी जो हिमाचल के राजधानी में है वह स्कूली छात्रों के कई ऐसे मॉडल आकर्षण का केंद्र बने चुके हैं।
नौंवी कक्षा के छात्र अवधेश ने पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा वाला यह मॉडल उसने खुद तैयार किया है । मॉडल के अनुसार इस जूते में 1200 एमएएच की बैटरी भी लगी है। जूते में लगे पीजोइलेक्टि्रक डिस्क पैदल चलने पर पड़ने वाले दबाव से बैटरी को खुद ही चार्ज कर देगा। और तो और जूते के तले पर कंपन पैदा होने से ये मसाज भी करेगी।
डॉ. आशिमा ने गणित को आसान तरीके से सीखने के बारे में भी बताया है। पोर्टमोर स्कूल में चल रही साइंस कांग्रेस में 55 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होगा। साइंस कांग्रेस में प्रदर्शित मॉडलों के जरिये बच्चे जहां अपनी साइंस के प्रति रुचि को दिखा रहे हैं वहीं इससे बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा भी काफी खुल के सामने आ रही है।
ये भी पढ़े-