होम / Chintpurni Temple: चिंतपूर्णा मंदिर में दो हजार के नोटों का चढ़ावा, दो दिन में आमदनी हुई 21 लाख

Chintpurni Temple: चिंतपूर्णा मंदिर में दो हजार के नोटों का चढ़ावा, दो दिन में आमदनी हुई 21 लाख

• LAST UPDATED : May 23, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Chintpurni Temple, ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चिंतपूर्णा देवी मंंदिर (Chintpurni Temple) में दो हजार के नोटों की वर्षा हुई। आपको बता दें कि जब 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी हुई थी तब ऐसी घटना देखने को मिली थी कि लोग मंदिर में पांच सौ और एक हजार के नोट चढ़ा रहे थे। वहीं, जब आरबीआई की तरफ से 30 सितंबर 2023 तक नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है तो लोगों में दो हजार के नोटों को बदलने की होड़ सी लग गई है। इसके साथ ही मंदिरों में नोटों को चढ़ाने का सिलसिला भी बढ़ गया है।

एक ऐसा ही मामला सामने आया है हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) में। चिंतपूर्णी मंदिर में दो हजार के नोटों का चढ़ावा अचानक से बढ़ गया है। मात्र दो दिन में मंदिर के भेंटपात्र में दो हजार के 146 नोट मिले हैं। इन दो हजार के नोटों की कीमत 2,92,000 रुपए है। मंदिर में दो दिन के चढ़ावे में 21,97,395 रुपए मिले हैं।

शनिवार को चढ़े दो हजार के 81 नोट

चिंतपूर्णी देवी मंदिर (Chintpurni Temple) में शनिवार को दो हजार के 81 नोट चढ़ाए गए। इस दिन मंदिर में कुल चढ़ावा 10,34,507 रुपए था। जिसमें से 1,62,000 रुपए दो हजार के नोटों से थे। मंदिर में चढ़ावे में अधिकतर 10 रुपए को नोट ही मिलते हैं। वहीं, मंदिर न्यास की तरफ से कहा गया है कि पिछले दिन दो हजार के नोट ज्यादा मिले हैं लेकिन इसका कारण दो हजार के नोटों के चलन से बाहर होने से नहीं जोड़ा जा सकता है, इससे पहले भी बड़ी संख्या में लोग दो हजार के नोट चढ़ाते रहे हैं। एक बार तो एक ही परिवार की तरफ से 200 से ज्यादा दो हजार के नोट चढ़ाए गए थे।

इसे भी पढ़े- Jairam Thakur: जयराम ठाकुर ने कहा- 15 जून के बाद पीएम…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox