इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: हिमाचल के हमीरपुर की पुलिस टीम ने दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से 6.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों युवकों की पहचान मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के रहने वाले हैं। गिरफ्तार करने के बाद दोनों को 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना हमीरपुर की टीम ने रात को नेशनल हाईवे 103 पर नाका लगाया हुआ था। जिसके चलते पुलिस ने नादौन की तरफ से आ रही गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका जिसके अंदर दो युवक सवार थे। गाड़ी को चेक करते हुए पुलिस को अंदर से 6.34 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने मौके पर ही चिट्टे को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और गाड़ी को भी कब्जे में कर लिया।
दोनों आरोपियों को चिट्टा मिलने के आरोप में रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चार दिन के लिए दोनों युवकों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं। इस रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश करेगी की इस चिट्टे की यह खेप कहां से लाए थे और इसे कहां और किसे सप्लाई करना था। मामले की पुष्टि पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने की है।