Churdhar yatra: हिमाचल प्रदेश के पवित्र स्थल चूड़धार चोटी की यात्रा शुरू होने जा रही है। यह यात्रा चार माह बाद शुक्रवार को संक्रांति के पावन मौके पर शुरू होगी। इसी दिन ही शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट खुलेंगे, जहां पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे। वहीं, चूड़धार में चार माह से बंद पड़े ढाबे और दुकानें भी खुलनी शुरू हो जाएंगी। मंदिर के परिसर में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था शुरू की जाएगी। लेकिन यात्रियों को खोने-पीने की व्यवस्था ढाबों में ही करनी होगी।
एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने चूड़धार की यात्रा शुरू ने सूचना दी है। परंपरा के अनुसार संक्रांति के दिन मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। मंदिर में नियमित रूप पूजा-पाठ भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। मंदिर के पुजारी व स्टाफ चूड़धार पहुंच गए हैं। सभी ढाबा संचालकों और दुकानदारों को अपना कारोबार शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
एसडीएम की तरफ से जारी सूचना में चेतावनी दी गई है कि चूड़धार के सभी रास्तों में अभी भी भारी बर्फ जमी है। इसलिए यात्रा जोखिमपूर्ण हो सकती है। सभी से अपील है कि संभलकर यात्रा करें। रास्तों पर दो से तीन फीट तक बर्फ जमी है, जिससे फिसलन का खतरा बना हुआ है। स्थानीय श्रद्धालु पहले ही चूड़धार पहुंच रहे हैं, इसलिए बर्फ पर रास्ता बना हुआ है, लेकिन फिर भी संभलकर यात्रा करने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़े- Shiv Temple in Chamba: हिमाचल में स्थित है एक ऐसा मंदिर जिसे पांडवों ने रातो-रात किया था तैयार
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…