होम / Clean India Mission: हिमाचल के गांवो को स्वच्छ करने के लिए खर्च किए जाएंगे 100 करोड़

Clean India Mission: हिमाचल के गांवो को स्वच्छ करने के लिए खर्च किए जाएंगे 100 करोड़

• LAST UPDATED : April 20, 2023

India news (इंडिया न्यूज़),Clean India Mission, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में गांवो को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। प्रदेेश के गांवो में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत शौचालय बनाने, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सुलभ सुविधाएं और गांवों में ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए काम करने की योजना है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है।

  • हिमाचल में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों को किया जाएगा स्वच्छ
  • खर्च किए जाएंगे 100 करोड़ रुपए
  • केंद्र सरकार ने शुरू किया था स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण

गांवों में शौचालय का किया जा रहा है निर्माण

ग्रामीण क्षेत्रोें में अक्सर लोग खुले में शौच करते हैं। शौचालय की सुविधा न होने से ग्रामीण इलाकों में गंदगी भी फैल जाती है। इसलिए सरकार स्वच्छ ग्रामीणं योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए शौचालय का निर्माण कर रही है। ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए विभिन्न इकाइयों को स्थापित किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में गांवों को स्वच्छ करने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है।

इसे भी पढ़े- Army vehicle fire: पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के वाहन में लगी आग, चार जवानों के शहीद होने की आशंका

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox