India News (इंडिया न्यूज़), Cloudburst : मंडी जिले के धन्यारा गांव में बादल फटने से वहा के लोगों का भारी नुकसान हुआ है। दरअसल, मंगलवार की शाम को धन्यारा गांव में बादल फटा है, जिस वजह से लोगों की कई बीघा जमीन बह गई और संपर्क मार्ग बाधित हो गए। बस इतना हि नहीं ऐसा होने से कई कारें भी दब गईं। रात होने की वजह से अभी कितना नुकसान हुआ है उसका पता नही चल पाया है। हालांकि बीडीओ विवेक भाटिया ने बताया कि ये बादल सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र की पंचायत धन्यारा में फटा है। जिसके कारण करला गांव में अधिक तबाही हुई है।
जिसके बाद लोगों और प्रशासन ने 40 लोगों को चार घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं पंचायत प्रधान मीरा देवी ने बताया कि, वहां पर कई लोगों की कई बीघा जमाीन बादल फटने के कारण बह गई और सभी संपर्क मार्ग भी बंद हो गए है। हालांकि, मंगलवार शाम को राजधानी शिमला में बहुत तेज बारिश भी हुई और हमीरपुर और कांगड़ा और मंडी में अंधड़ और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बुधवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
राजधानी शिमला में मंगलवार यानी कल शाम को बहुत तेज बारिश हुई है। वहीं हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में तो बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है। जिस कारण बुधवार को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, प्रदेश में 17 जून तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बता दें, प्रदेश में मौसम मंगलवार को शाम तक साफ था। लेकिन उसके बाद शाम को करीब सात बजे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव से बारिश और ओलावृष्टि होने लगी।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किया येलो अलर्ट जारी
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…