India News (इंडिया न्यूज़), CM Bhupesh Baghel, Himachal: हिमाचल की आपदा में बढ़ाया मदद का हाथ, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने की 11 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद। सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि “देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात, बाढ़ तथा भूस्खलन से आई विपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद के लिए हम सब छत्तीसगढ़वासियों की ओर से 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं।”
हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं और सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे तथा सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे। हम सब ईश्वर से सबकी रक्षा की प्रार्थना करते हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पोस्ट किया- आपदा के इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी और सभी देशवासी देवभूमि हिमाचल की जनता के साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़े- अब मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, हिमाचल में बढ़ाए जा रहे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन