होम / CM in Hamirpur चिकित्सा महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण

CM in Hamirpur चिकित्सा महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण

• LAST UPDATED : February 2, 2022

CM in Hamirpur चिकित्सा महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण

इंडिया न्यूज, हमीरपुर :

CM in Hamirpur : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को डा. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर के पैथोलाजी विभाग में 84.20 लाख रुपए की लागत से स्थापित हिस्टोपैथोलाजी प्रयोगशाला का लोकार्पण किया।

उन्होंने बायो-केमिस्ट्री विभाग में 15 लाख रुपए की लागत से स्थापित आटोमेटिड बायो-केमिस्ट्री एनालाइजर का लोकार्पण भी किया। इस सुविधा से 1 घंटे में 360 फोटोमेट्रिक जांच तथा कोविड-19 मरीजों के बायो-केमिस्ट्री टेस्ट भी किए जा सकेंगे।

जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र विज्ञान विभाग में नेत्रदान केंद्र का शुभारम्भ भी किया।

उन्होंने कुपोषित बच्चों के उपचार और पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा महाविद्यालय में पोषण पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने निष्पादन एजेंसियों को इस परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना को इस वर्ष अगस्त माह तक पूर्ण होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में करीब 250 बिस्तर और 7 आपरेशन थियेटर होंगे। उन्होंने इस परियोजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर डा. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर की प्रधानाचार्य डा. सुमन यादव ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी और नरेंद्र ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, कौशल विकास निगम के राज्य संयोजक नवीन शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्षा बबली देवी, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश कुमार बबली, भाजपा के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार, उपायुक्त देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। CM in Hamirpur

Read More : Dr. Rajiv Saizal राज्य में शीघ्र होगी आशा सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox