इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: हिमाचल के कांगड़ा जिले में शाहपुर के दौरे को आधे में ही छोड़ते हुए सीएम जयराम ठाकुर सोमवार के दिन चंबा जिले के ककरोटी पहुंचे। सीएम ने भारी बारिश के बीच ककरोटीघट्टा में विस्थापित 37 परिवारों के हालचाल के बारे में जानकारी ली। इसी दौरान टेंटों में रह रहे प्रभावितों ने मुख्यमंत्री जयराम व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल के सामने अपनी समस्या रखी। सीएम जयराम ने प्रभावितों को हर प्रकार की संभव मदद देने का भरोसा दिलायाा।
सीएम जयराम ने बताया कि केंद्र की टीम प्रदेश में मानसून के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने आई है और कहा कि उनकी बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। इस बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने हर संभव मदद देने का आश्वासन किया हैं।
ककरोटीघट्टा में भारी बारिश होने के बाद से अभी तक हालात सुधरे नहीं हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय 25 परिवार ककरोटीघट्टा स्थित मैदान में एकत्रित हो जाते हैं और रात के समय केवल पांच परिवारों को छोड़कर बाकि के परिवार विद्यालय, पंचायत भवन और अपने रिश्तेदारों के घरों में रात का समय गुजारने के लिए चले जाते है।
यह सिलसिला पिछले 12 दिनों से यूं ही चला हुआ है। प्रभावितों की सहूलियत के लिए प्रशासन और विधायक की ओर से ग्रामीणों के लिए टेंट और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। प्रभावित प्रशासन से सुरक्षित जगह पर मकान बनाने के लिए जमीन और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…