होम / CM Sukhu: सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बनेगी 52 दुकानें, सस्ती दवाएं होगी उपल्बध

CM Sukhu: सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बनेगी 52 दुकानें, सस्ती दवाएं होगी उपल्बध

• LAST UPDATED : October 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu, Himachal: सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन तथा राशन उपलब्ध करवाने की योजना शुरू कर दी गई है। आपदा प्रभावित परिवारों को एलपीजी सिलिंडर, पाइप, रेगुलेटर, एलपीजी रिफिल तथा ब्लू बुक की लागत के साथ सभी संबंधित सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रभावित परिवारों को राशन पैकेज में 15 किलो चावल, 1लीटर रिफाइंड तेल, 20 किलो आटा, 1लीटर सरसों का तेल, 3किलो दाल, 1किलो नमक तथा 2 किलो चीनी दी जा रही है।

यह निशुल्क राशन 31 मार्च तक दिया जाएगा। उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 52 उचित मूल्य दवा की दुकानें खोलने के निर्देश दिए। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुक्खू ने बताया कि निगम द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1955 करोड़ रुपए का कुल कारोबार किया गया है। जिससे 87 लाख रुपए का लाभ अर्जित किया है।

सीएम द्वारा अधिकारियों को निगम को पूरी तरह से डिजिटल, वाणिज्यिक और पेशेवर इकाई बनाने और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफएमसीजी उत्पादों की खरीद के लिए गोदरेज और बजाज जैसी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकें।

बैठक में निगम के गैर सरकारी निदेशक, प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग, प्रधान सचिव खाद्य और नागरिक आपूर्ति आरडी नजीम, सचिव स्वास्थ्य एम सुधा देवी, प्रबंध निदेशक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम राजेश्वर गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े-  Shardiya Navratri: इस बार की माता की सवारी हो सकती है…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox