इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो वादे की थी हिमाचल सरकार उन वादों को चार साल के अंदर पूरी करेगी। सुक्खू ने कहा हमने एक साल मे सभी गारंटियो को पूरा करने के लिए कभी नहीं कहा। जनता ने विश्वास कर हमें पांच साल के लिए चुना है और हम चार साल के अंदर ही अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेंगे।
सुक्खू के इस बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने पलटवार किया है। उन्होनें कहा कि, ‘यह सुख की नहीं बल्कि इतंजार की सरकार बन गई है।’ जबसे प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार बनी है, तबसे जनता को पता लग गया है कि इनकी सभी गारंटियां पूरी तरीके से झूठी हैं। कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले बड़े-बड़े वादे कर रही थी और अब सरकार के बनने के बाद वादों को पूरा करने से मुकर रही है।
वहीं बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए सीएम सुक्खू ने मीडिया से बातचीत करते हुए दोहराया- विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई दस गारंटियों को पूर्ण करने के लिए हिमाचल सरकार दृढ़संकल्प ली है। कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू कर दी गई है, जिससे 1.36 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला है।
इसे भी पढ़े- Rahul gandhi: कैंब्रिज विश्वविद्यालय में बोले राहुल गांधी, अधिकारियों में बताया- मेरे फोन की हो रही थी जासूसी