India News (इंडिया न्यूज़), CM Sukhu, Himachal: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू रविवार को लई दिल्ली से शिमला पहंचले में असफल हुए। जिस कारण वे चंडीगढ़ में ही रुके हुए है। सोमवार को शिमला पहुंच कर वह अफसरों की बैठक लेंगे। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के सिलसिले में सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी तथा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट कर हिमाचल लौट रहे थे। वह अब फिर से एक्शन मोड में हैं।
सीएम सुक्खू ने रविवार शाम को शिमला पहुंचना था, लेकिन हेलिकाप्टर के नहीं उड़ पाने की वजह से वह चंडीगढ़ रुक गए। मौसम खराब होने के कारण उनका हेलिकाप्टर नहीं उड़ पाया। शिमला पहुंचने के बाद वह सोमवार को अधिकारियों की एक विशेष बैठक ले सकते हैं और विभिन्न विभागों के कामकाज पर चर्चा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- एक बार फिर बरसात ने बिगाड़े हालात, मौसम सुधरने पर पता चलेगे असल हालात