Thursday, December 7, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशCM Sukhu: CM सुक्खु ने बेरोजगारों को दिया बड़ा तोहफा, जल्द शुरू...

CM Sukhu: CM सुक्खु ने बेरोजगारों को दिया बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगी करोड़ों की ये योजना

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने परिवहन विभाग के साथ बैठकी की। इस बैठक में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुक्खू ने ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के संबंध में दस दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

6 ग्रीन कोरिडोर की समीक्षा की

बता दें कि सीएम ने 6 ग्रीन कोरिडोर के निर्माण कार्य के समीक्षा की। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पांवटा-नाहन-सोलन-शिमला,परवाणु-सोलन-शिमला-रामपुर-लोसरपरवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-संसारपुर टेरेस, मंडी-जोगिंदरनगर-पालमपुर-धर्मशाला-कांगड़ा-  पठानकोट और कीरतपुर-बिलासपुर-मंडी-मनाली-केलंग-जिंगजिंगबार ग्रीन कोरिडोर का निर्माण कार्य जारी है।

जल्द खरीदेंगे नई ई-बसें

जानकारी के मुताबिक सीएम सुक्खु ने चरणबद्ध तरीके से हिमाचल पथ परिवहन निगम की डीजल बसों को ई-बसों के साथ बदलने के लिए जल्द ही 300 नई ई-बसों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ई-टैक्सी किराए पर मिलेगी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर ई-वाहनों के संचालन को प्राथमिकता दे रही है। साथ ही सरकारी विभागों में भी ई-टैक्सी संबद्ध की जाएंगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए उनसे ई-टैक्सी किराए पर ली जाएंगी, जिन्हें सरकारी विभागों में तैनात किया जाएगा। ई-टैक्सी के पंजीकरण के लिए एक वेबसाइट तैयार किया जा रहा है।

680 करोड़ की है योजना

सीएम सुक्खू आगे कहते हैं वर्तमान राज्य सरकार युवाओं को स्वरोज़गार प्रदान करने लिए 680 करोड़ रुपये की एक स्टार्टअप योजना का प्रथम चरण जल्द ही शुरू करने पर विचार कर रही है।

Also Read :

RELATED ARTICLES

Most Popular