होम / Himachal Pradesh: विधानसभा में बीजेपी नेता पर भड़के सीएम सुक्खू, बोले- समझदार बनिए

Himachal Pradesh: विधानसभा में बीजेपी नेता पर भड़के सीएम सुक्खू, बोले- समझदार बनिए

• LAST UPDATED : March 22, 2023

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पेश किया था। जिस पर विधानसभा में चर्चा चल रही है। बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर नोंक- झोंक भी देखने को मिल रही है। वहीं सीएम सुक्खू विपक्षी बीजेपी के सदस्य के बीच में टोकने पर नाराज हो गए। प्रश्नकाल के दौरान सीएम ने कहा कि हंसराज जी आप तीसरी विधायक बने हैं, समझदार बनिए। जोर-जोर बात को कहने से कोई मतलब नहीं है। जोर-जोर बोलना अच्छा नहीं लगता। संबंधित विभाग के मंत्री का दायित्व है कि वे हर सवाल का जवाब दें और देंगे भी।

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रही है बजट पर चर्चा
  • चर्चा के दौरान बीजेपी सदस्य पर नाराज हुए सीएम सुक्खू
  • सीएम बोले हर सवालों का जवाब देना मंत्री का दायित्व है
  • 53 हजार करोड़ से ज्यादा का पेश हुआ बजट

सीएम ने प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने पर दिया जोर

विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम सुक्खू ने हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की प्रतिबद्धता दोहराया। उन्होंने कहा कि बजट से साफ नजर आ रहा है कि सरकार हरित ऊर्जा की तरफ बढ़ रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मार्च 2026 तक प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अपने हर वादे को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।

बजट में शिक्षा पर रखा गया ध्यान

आपकों बता दें कि सीएम सु्क्खू ने बजट में शिक्षा को ध्यान में रखकर पेश किया है। सीएम ने विधानसभा में साल 2023-24 के लिए 53 हजार 413 करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें से 8,828 करोड़ रुपए शिक्षा के लिए रखा गया है। सीएम ने हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी मॅाडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है। प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था पर जोर दे रही है।

इसे भी पढ़े- Mulethi farming: हिमाचल होगा देश का पहला राज्य जहां मुलेठी की सुनियोजित ढंग से होगी खेती

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox