Himachal pradesh: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि हिमाचल की आर्थिक हालत को नहीं सुधारा गया तो यहां की स्थिति श्रीलंका जैसी हो जाएगी। विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि बजट नई सोच के साथ लाया गया है। बजट में चंबा के हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। वहां पर हवाई कनेक्टिविटी होगी। चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। चंबा से बीजेपी के तीन विधायक चुनकर आए हैं। उनको भी इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। अगर मंगला से च्वाड़ी के बीच सुरंग बनती है तो कांगड़ा का 50 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगली बार सदस्य चर्चा में हिस्सा लेने से पहले अध्ययन करके आएं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस, ट्रक और टैक्सी ऑपरेटरों को केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाणिज्य वाहन खरीदने के लिए कोई उपदान नहीं देती है। वहीं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि बात यह है कि सत्ता पक्ष कितना गंभीर है, सदन की गरिमा रखना सरकार दायित्व है। यहां तो अधिकारी भी नहीं उपस्थित हैं।
विधायक दलीप सिंह ने सुक्खू सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट पर कहा कि बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सरकार के फैसलों को पलट रही है। इनकी सरकार ने सबसे ज्यादा कर्ज लिए हैं। इस बीच विपक्ष ने कहा कि सदन में कोई भी मंत्री मौजूद नहीं है। विधायक किशोरी लाल ने कहा कि जीएसटी प्रतिपूर्ति के कारण प्रदेश भर में आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है।
इसे भी पढ़े- Shaktipeeth in Himachal Pradesh: जानिए हिमाचल में स्थित शक्तिपीठ, जहां पूजा करने से पूरी होती है मनोकामना
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…