हिमाचल में आए दिन सियासत का नया रंग देखने को मिल रहा है, विपक्ष सुक्खू सरकार को हर रोज नए मुद्दे पर घेरने की कोशिश में रहता है और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विपक्ष को जवाब भी नए आंदाज में देते रहते हैं इस बार मुद्दा था अफसरशाही, जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस राज में प्रदेश में आला अधिकारियों के साथ सही सलूक नहीं हो रहा, अफसर सरकार के रवैये से त्रस्त हैं और प्रदेश से पलायन करना चाहते हैं।
इस आरोप का जवाब देते हुए सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर को नसीहत दी है और कहा है कि नेता प्रतिपक्ष बेतुके बयान देना बंद करें अगर हमारी सरकार का अधिकारियों के साथ तालमेल नहीं होता तो शायद इस आपदा की घड़ी में हम पीड़ितों तक 2 दिन में फौरी राहत देने में कामयाब नहीं होते, हर अफसर, हर पुलिस अधिकारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात काम कर रहा है। उन्होने जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार के वक्त तो 7 सचिव बदले गए थे नेता प्रतिपक्ष अपने कार्यकाल को याद करे और अपने गिरेबान में झांके।
आपको बता दें कि सुक्खू सरकार में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाए थे कि हिमाचल में कुछ अधिकारी लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे हैं और सरकार के बनाए हुए प्रस्तावों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फेंस करके कहा था कि सचिवालय में प्रस्ताव तैयार होते हैं लेकिन परवाणु लांघते लांघते और दिल्ली पहुंचते पहुंचते ये प्रस्ताव बदल दिए जाते हैं।