इंडिया न्यूज, मंडी :
International Shivratri Festival : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2022 का शुभारंभ करेंगे।
यहां पहुंचने पर पहले वे कांगनीधार में नवनिर्मित संस्कृति सदन का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर को उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद श्री माधव राय मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभा यात्रा में भाग लेंगे।
वे दोपहर बाद पड्डल मैदान में शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान पड्डल मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी शुभारंभ करेंगे।
इससे उपरांत मुख्यमंत्री सायं संस्कृति सदन मंडी में कारदार संघ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे रात्रि पड्डल मैदान कला केंद्र में मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में रहेगा। मुख्यमंत्री का 3 मार्च को सुबह शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है। International Shivratri Festival
Read More : Education Dialogue Program in Prei Vidyalaya विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना विकसित करें: सरवीन चौधरी