होम / HP CM Programs सीएम सराज व सुंदरनगर में करेंगे परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

HP CM Programs सीएम सराज व सुंदरनगर में करेंगे परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

• LAST UPDATED : April 5, 2022

HP CM Programs सीएम सराज व सुंदरनगर में करेंगे परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

इंडिया न्यूज, मंडी।

HP CM Programs : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 और 7 अप्रैल, 2022 को मंडी जिले के सराज तथा सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।

6 अप्रैल को मुख्यमंत्री सराज क्षेत्र के पोखरीधार में बागवानी एवं वानिकी कालेज के भवन की आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर बाद 2.45 बजे सुंदरनगर में महाराणा प्रताप स्मारक, एमएलएसएम कालेज में कलस्टर यूनिवर्सिटी भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र के विज्ञान खंड, सुंदरनगर से पलाही वाया बीना सड़क के विस्तारीकरण तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छात्र सुंदरनगर के छात्रावास भवन का उद्घाटन तथा कांगू क्षेत्र के लिए बनने वाली पेयजल योजना जरोल-कांगू की आधारशिला रखेंगे।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला, सुंदरनगर के शुभारंभ अवसर पर सुखदेव वाटिका से जवाहर पार्क, सुंदरनगर तक निकलने वाली शोभायात्रा में भाग लेने के बाद जवाहर पार्क सुंदरनगर में विधिवत सुकेत देवता मेला का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को सायं 5.25 बजे मुख्यमंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में राजकीय फार्मेसी कालेज के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक खंड, आडिटोरियम ब्लाक, आवासीय भवनों, राजकीय फार्मेसी कालेज में लड़कियों के छात्रावास तथा स्टाफ के आवासीय भवन की आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य उप-केंद्र जुडा के भवन तथा जवाल से गांव कांडा, सुराड़ तथा अप्पर संगराहर पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे।

ग्राम पंचायत मुरहाग, शारन तथा कांडा बगस्याड़ के लिए निर्मित की जाने वाले उठाऊ सिंचाई योजना तथा कांडी सुनास, गुलाह, धनसाल धरवार, धनसाल बादीन बगस्याड़, रहीधार, सुराह सलवीन पेयजल योजनाओं के नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण के कार्य की आधारशिला रखेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री बगस्याड़ में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय एवं आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री थुनाग में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन थुनाग की आधारशिला, चियुणी से सपेनीधार सड़क का उद्घाटन, खाला तथा कोटलू खड्ड पर जीप योग्य पुलों की आधारशिला, थुनाग, ओडीधार तथा बाखालवार के लिए निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला, जल जीवन मिशन के तहत छड़ी खड्ड में ग्राम पंचायत सराजा तथा बालीचौकी की 19 योजनाओं के पेयजल स्रोत के सुदृढ़ीकरण के कार्य की आधारशिला रखेंगे।

उठाऊ पेयजल योजना जुंडी, करसवाली, भयांद के विस्तारीकरण एवं पुनर्निर्माण की आधारशिला, पेयजल योजना थुनाग, सेवाधार, बंसल बालेंधा तथा खीरधार की विस्तारीकरण एवं पुनर्निर्माण की आधारशिला तथा पेयजल योजना भराड़ी, गलू, रत्ती, शिकावरी के सुधारीकरण का उद्घाटन करेंगे।

7 अप्रैल को मुख्यमंत्री प्रात: 9.15 बजे ग्राम पंचायत सरण के रेनगलू में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के बहुउद्देश्यीय भवन का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद प्रात: 10 बजे बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विशेष ओलम्पिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। HP CM Programs

Read More : Aam Aadmi Party Press Conference हिमाचल में दिल्ली की तर्ज पर देंगे सेवाएं

Read More : Ani BJP Command to Amar Thakur आनी भाजपा की कमान अमर ठाकुर को

Read More : Ambulance Facility for Animals हिमाचल सरकार शुरू करेगी पशुओं के लिए एंबुलेंस सुविधा

Read More : Hanuman Jayanti will be Celebrated in Jakhu Temple जाखू मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती

Read More : Find A Solution to Save Children from Drugs बच्चों को नशे से बचाने का हल निकालें

Read More : District Level Nutrition Fortnight Campaign Concludes नाहन में जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा अभियान का समापन

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox