को-आपरेटिव मार्केटिंग बागवानों के लिए फायदेमंद: गोविंद ठाकुर

को-आपरेटिव मार्केटिंग बागवानों के लिए फायदेमंद: गोविंद ठाकुर

  • बागवानी भवन पतली कूहल में फलोत्पादक संघ के साथ की बैठक

इंडिया न्यूज, Kullu (Himachal Pradesh)

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Thakur) ने कहा कि को-आपरेटिव मार्केटिंग (Co-operative marketing) बागवानों (gardeners) के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। फलोत्पादक संघ को इस प्रकार के विपणन की व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आना चाहिए।

यह बात शिक्षा मंत्री ने बुधवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत बागवानी भवन पतली कूहल में फल उत्पादक संघ के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

बागवानों को करना होगा सहयोग

गोविंद ठाकुर ने कहा कि को-आपरेटिव मार्केटिंग के लिए बागवानों को भी सहयोग करना होगा ताकि सभी बागवानों से उनके उत्पादन का कुछ हिस्सा इस प्रकार की व्यवस्था में शामिल किया जाए।

को-आपरेटिव मार्केटिंग में सीधे तौर पर सेब की बिक्री बल्क में किसी एक या दो कंपनियों को की जा सकेगी। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों के हितों को लेकर संजीदा है और समय-समय पर उच्च स्तर पर बैठकें करके सेब के विपणन को सुचारू बनाने के प्रयास करती है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्टन पर जीएसटी 6 फीसदी कम करके सरकार द्वारा इसका खर्च वहन करने की घोषणा की है। यह बहुत बड़ी राहत है।

कुल्लू में फलोत्पादकों के साथ बैठक का आग्रह

गोविंद ठाकुर ने बागवानों की कुछ बड़ी मांगों के मद्देनजर बैठक के दौरान ही बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मोबाइल पर बात करके उनसे कुल्लू में फलोत्पादकों के साथ बैठक करने को आग्रह किया।

बागवानी मंत्री ने उनके आग्रह पर यह बैठक कुल्लू में 24 जुलाई को रखी है। बैठक में फलोत्पादक संघ के अनेक मसले हल होने की बात भी गोविंद ठाकुर ने कही।

इससे पहले उन्होंने एक बैठक उपायुक्त के साथ फलोत्पादकों की करवाने को कहा।

सुविधाओं का जायजा लेंगे शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह स्वयं सब्जी मंडी बंदरोल का दौरा करके यहां बागवानों व आढ़तियों के लिए सृजित की जाने वाली अतिरिक्त सुविधाओं का जायजा लेंगे।

उन्होंने फलोत्पादक संघ की मांग पर 20 लाख रुपए बागवानी भवन परिसर के विस्तार व सब्जी मंडी के लिए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि कार्टन के डेढ़ व 2 किलोग्राम वजन का मुद्दा जल्द सुलझा लिया जाएगा ताकि बागवानों को किसी प्रकार का नुकसान मंडियों में सेब की तुलाई के समय न हो।

फलोत्पादक संघ बागवानों के हितों के लिए कर रहा कार्य

फलोत्पादक संघ के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ने कहा कि संघ बागवानों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेब से लदे ट्रक की दुर्घटना होने पर उत्पादक संघ इसका क्लेम अपनी निधि से वहन करता है।

माल देरी से मंडियों में पहुंचने की भरपाई संघ करता है। देशभर में सेब के विपणन की व्यवस्था की संघ करता है। इसके अलावा दवाइयां, कार्टन इत्यादि को नो लोस-नो प्रोफिट आधार पर बागवानों को उपलब्ध करवाया जाता है।

बागवानी में परिवर्तन लाने की जरूरत

महेंद्र उपाध्याय ने चिंता जाहिर की कि बागवानी में बड़े पैमाने पर परिवर्तन लाने की जरूरत है क्योंकि विदेशी सेब गुणवत्ता में भी अच्छा है और पैदावार में भी।

कश्मीर से सेब 15 अगस्त तक मंडियों में दस्तक दे देगा जिससे यहां के बागवानों को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि जिले में बागवानों को वैश्विक स्तर की सेब वैराइटियां तैयार करने में अभी समय लगेगा।

इसके लिए उन्होंने सरकार से रूट स्टाक उपलब्ध करवाने को आग्रह किया। उन्होंने एचपीएमसी के सीए स्टोर को कार्यशील बनाने के लिए मंत्री से आग्रह किया।

बैठक में एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, भाजपा मंडल के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, फलोत्पादक संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महासचिव राजीव ठाकुर, कोषाध्यक्ष लाल चंद, बीआर नेगी, मुकेश ठाकुर सहित अनेक बागवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में निर्मित ईवीएम और वीवी पैट वेयरहाउस का लोकार्पण किया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Amit Gupta

Recent Posts

Himachal Politics: SC ने MCD मेयर और पूर्व मेयर को दी राहत…सरकार को झटका

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…

1 month ago

Himachal Crime: सनकी पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…

1 month ago

Himachal News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! विस्टाडोम ट्रेन का संचालन सफल, जानें डिटेल

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…

1 month ago

Himachal News: स्कूलों के जल की गुणवत्ता में हिमाचल दूसरे स्थान पर, जानें डिटेल में

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…

1 month ago

Health News: बारिश में क्यों होता हैं जोड़ों में दर्द….जानिए इसका कारण

India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…

1 month ago

Himachal Disaster: शिमला में फिर भूस्खलन! सड़क पर आई दरार, बढ़ी मुश्किलें

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…

1 month ago