India News(इंडिया न्यूज), Cold And Cough Home Remedies: सर्दी आते ही लोगों में खासी, जुकाम, सर दर्द ये सभी होना आम बात है। इसके लिए आप हर दिन रोज दवाई तो नहीं ले सकते है। लेकिन स्पेशल मसाला चाय पीकर आप अपनी खासी और सर दर्द को दूर जरूर कर सकत हों। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप मसाला चाए बना सकते है। कहा जाता है सर्दी में मसाला चाय पीने से खासी जुकाम सही हो जाता है। तो एक बार इस स्पेशल टी को जरूर बनाए और अपने परिवार में सभी को पिलाए।
कैसे बनाए मसाला चाय
डेली बनाई जानी वाली चाय में आप छोटी हरी इलायची, काली मिर्च पाउडर, अदरक जरूर डालते होंगे। तो यदी आप खासी , जुकाम, सर दर्द से परेशान हो तो इसमे अन्य चीजें भी एड़ कर ले। जैसे छोटी हरी इलायची, काली मिर्च पाउडर, अदरक के साथ -साथ आप स्पेशल चाय बनाने के लिए इसमें तेज पत्ता और दाल चीनी भी जरूर एड करे। जिस तरह चाय बनाई जाती है। ठीक उसी तरह चाय बनाए बस इन सभी चीजों को पानी में सबसे पहले अच्छी तरह उबाल लें। उसके बाद दूध डालकर अच्छी तरह पका लें। फिर आपकी मसाला स्पेशल चाय बनकर तैयार हो जाएगी।
गैस पर चाय का बर्तन रखें। उसके बाद दो कप पानी डाले। पानी आपको लोगों की संख्या के हिसाब से रखना है। यानी चाय आप कितने लोगों के लिए बना रहे है। उसके बाद पानी में उबाल आते ही इन सभी चीजों को उच्छी तरह कूट कर डाल दे। और फिर पानी पक जाने के बाद उसमे अपनी स्वाद के हिसाब से दूध डाल लें। और इसे अच्छी तरह पका ले। आपकी चाय बनकर तैयार हो जाएगी।
Read Also: