कांग्रेस ने की हिमाचल प्रदेश के हितों की अनदेखी: जयराम ठाकुर

कांग्रेस ने की हिमाचल प्रदेश के हितों की अनदेखी: जयराम ठाकुर

  • मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ लागत की 23 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए
  • भोरंज में राज्य विद्युत बोर्ड का मंडल, समीरपुर में जल शक्ति विभाग का उपमंडल व भोरंज में सब जज कोर्ट खोलने की घोषणा की

इंडिया न्यूज, Hamirpur (Himachal Pradesh)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हितों की अनदेखी (ignored the interests) की। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाले प्रधानमंत्री वैश्विक मंचों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश में कुछ कांग्रेसी नेता अपना आपा खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग इन नेताओं को समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर प्रदेश के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेसी नेताओं के लुभावने वादों के बहकावे में नहीं आएगी। मुख्यमंत्री बुधवार को हमीरपुर जिले के भोरंज हलके के कंज्याण में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

बेरोजगारी के लिए कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार

जयराम ठाकुर ने बेरोजगारी के लिए पिछली कांग्रेस सरकार की खराब नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं को रिकार्ड रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चिटों पर रोजगार दिया जाता था, जबकि वर्तमान राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने 90 करोड़ लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं।

यह दर्शाता है कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने विकास के मामले में इस क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की और अब यह नेता क्षेत्र में हो रहे समग्र विकास को पचा नहीं पा रहे हैं।

जनता को गुमराह कर रहे कांग्रेसी नेता

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी नेता विकास के मामले में प्रदेश की जनता के गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपार स्नेह से प्रदेश को बहुत लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को 800 करोड़ रुपए की विशेष सहायता प्रदान करने के अलावा प्रधानमंत्री ने केंद्र की सभी परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण के 90:10 के औसत को बहाल कर प्रदेश के विशेष श्रेणी के दर्जे को बहाल किया है।

इसके अतिरिक्त, वर्तमान राज्य सरकार के 4 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंडी में आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए थे।

विधायक कमलेश कुमारी ने किया सीएम का स्वागत

उप मुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी (Kamlesh Kumari) ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि भोरंज क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान की कर्मस्थली रही है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि क्षेत्र में विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे।

उन्होंने क्षेत्र के विकास का श्रेय केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को भी दिया। उन्होंने भोरंज क्षेत्र की विकासात्मक मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील रहने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि 16 बिस्तरों वाले भोरंज अस्पताल को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त हुई है।

आज अस्पताल में 4 विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अन्य कई डाक्टर उपलब्ध हैं। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष विकासात्मक मांगें भी प्रस्तुत कीं।

भाजपा राज में अभूतपूर्व विकास : देशराज शर्मा

भोरंज भाजपा मंडलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा सत्ता में आई है, भोरंज क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास का श्रेय केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकारों को दिया।

इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, कौशल विकास निगम के राज्य संयोजक नवीन शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा और क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता कमल नयन, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

लीला देवी को 1 लाख की आर्थिक सहायता

हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कंज्याण में बुधवार को एक बार फिर गरीबों, जरूरतमंदों और दलितों के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखने को मिली।

जनसभा के बीच मुख्यमंत्री लीला देवी की पीड़ा सुनने के लिए मंच से नीचे उतर आए। लीला देवी हमीरपुर जिले के नाहलवीं गांव में 16 साल से लकवे से पीड़ित अपने पति को लेकर आई थीं।

मुख्यमंत्री ने तत्काल महिला को 1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और आश्वासन दिया कि यह राशि आज ही उसके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

उन्होंने लीला देवी को उनकी बेटी की शिक्षा के लिए भी राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सीएम ने भोरंज के लिए की ये घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने भोरंज में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का मंडल और समीरपुर में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने, भोरंज में सब जज कोर्ट खोलने, भोरंज में सैनिक विश्राम गृह खोलने, पंजोट में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरेड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च विद्यालय लदरौर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला खतरवार्ड, नगरोटा गजियां तथा जोर कोटा को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।

जयराम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह में विज्ञान और वाणिज्य कक्षाएं तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुकड़ में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की।

उन्होंने डेरा परोल में खेल छात्रावास खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने बालवनी और टिक्कर में खाद्यान्न गोदाम खोलने की घोषणा की।

उन्होंने बराड़ में आयुर्वेदिक औषधालय तथा कराह में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के अंतर्गत आने वाले बाहन्वीं, टिक्करी मिन्हासा, यान्वी, दयोग, बगवाड़ा, लदरौर और अमन में स्थित पशु औषधालयों को सभी अपेक्षित मापदंड पूर्ण होने की स्थिति में नियमित औषधालय में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ओपन जिम स्थापित करने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

कंज्याण में 23 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने कंज्याण में लगभग 90 करोड़ रुपए की 23 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। जयराम ठाकुर ने जाहू में 3.70 करोड़ रुपए से निर्मित 33/11 केवी उप-केंद्र, उठाऊ जलापूर्ति योजना जखयोल द्वितीय और उठाऊ जलापूर्ति योजना करोटा के तहत आंशिक रूप से शामिल आबादी के लिए 2.81 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील भोरंज में 12.63 करोड़ रुपए से उठाऊ जलापूर्ति योजना मलियां सधरैण के प्रथम चरण से चौथे चरण के सुधार एवं संवर्द्धन कार्य, गांव जिजवीं में 5.16 करोड़ रुपए से संपर्क सड़क के उन्नयन, 2.86 करोड़ रुपए से बस्सी बदयाना लावनी और मनोह सड़क के उन्नयन, 5.22 करोड़ की लागत के कांगू गलू से अमरोह वाया कलाहू सड़क के उन्नयन, 3.56 करोड़ की लागत के भरेड़ी भौर सुलगाण सड़क के उन्नयन, 2.65 करोड़ रुपए से गांव धिरड़ वाया दादू बडोह के संपर्क मार्ग, हमीरपुर-जाहू सड़क पर सीर खड्ड/जबोटी खड्ड पर 4.52 करोड़ रुपए से निर्मित गर्डर सिंगल लेन पुल, बधानी में 31 लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप-केंद्र भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोरंज में 10 लाख रुपए से निर्मित कोविड केयर केंद्र और भोरंज में 25 लाख की लागत से निर्मित प्लांट हैल्थ क्लीनिक का लोकार्पण किया। उन्होंने भोरंज में अग्निशमन चौकी का भी उद्घाटन किया।

भोरंज में इनका किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने भोरंज निर्वाचन क्षेत्र के तहत 7.06 करोड़ की लागत से किए जाने वाले कुनाह खड्ड के चेनलाइजेशन कार्य, तहसील भोरंज में 3.88 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना मलियां सधरियाण के दूसरे चरण, भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 2.18 करोड़ रुपए के जल एवं स्वच्छता समिति केंद्र के निर्माण कार्य, भोरंज में 23.62 करोड़ रुपए के 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल, 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल भोरंज में 55 लाख रुपए से 50 बिस्तरों पर कोविड के लिए ट्यूबिंग सहित मेनिफोल्ड सिस्टम उपलब्ध करवाने और कोविड रोगियों के लिए नवनिर्मित ब्लाक में आक्सीजन गैस पाइप लाइन, 95 लाख रुपए के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चम्बोह, भोरंज में 2.06 करोड़ रुपए के मंडलीय कार्यालय भवन, लोक निर्माण विभाग भोरंज के कर्मचारियों के लिए 2.51 करोड़ रुपए के आवास, राजकीय डिग्री महाविद्यालय भोरंज स्थित तरक्वाड़ी में 1.01 करोड़ की लागत के पुस्तकालय भवन और राजकीय डिग्री महाविद्यालय भोरंज में 1.21 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर भोरंज क्षेत्र के लिए आधुनिक अग्निशमन वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीलबंद चुनाव सामग्री शिमला पहुंची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Amit Gupta

Recent Posts

Himachal Politics: SC ने MCD मेयर और पूर्व मेयर को दी राहत…सरकार को झटका

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…

3 months ago

Himachal Crime: सनकी पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…

3 months ago

Himachal News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! विस्टाडोम ट्रेन का संचालन सफल, जानें डिटेल

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…

3 months ago

Himachal News: स्कूलों के जल की गुणवत्ता में हिमाचल दूसरे स्थान पर, जानें डिटेल में

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…

3 months ago

Health News: बारिश में क्यों होता हैं जोड़ों में दर्द….जानिए इसका कारण

India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…

3 months ago

Himachal Disaster: शिमला में फिर भूस्खलन! सड़क पर आई दरार, बढ़ी मुश्किलें

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…

3 months ago