Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, मरीजों और तीमारदारों को मास्क पहनना को कह दिया गया है। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी मास्क लगाने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में भी प्रस्तुति दी। बैठक में 10-11 अप्रैल को कोविड अस्पतालों में माक ड्रिल करने का फैसला लिया गया।
स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा ने कैबिनेट में प्रस्तुति के दौरान बताया कि प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1,493 हो गई है। प्रदेश के अस्पतालों में मंगलवार को 306 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए। कोरोना के बढ़ते मामलों में विशेषकर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 306 मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं प्रदेश के जिला मंडी में 296, कांगड़ा 252, हमीरपुर 239, शिमला 179, बिलासपुर 157, सोलन 89, सिरमौर 83, चंबा 73 किन्नौर 16, लाहौल स्पीति 12 और ऊना 13 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।
इसे भी पढ़े- Paneer Adulteration: खाने से बचे मिलावटी पनीर, ऐसे करें असली-नकली पनीर की पहचान